प्रियंका गांधी जी की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन एवं मृतक किसानों को श्रद्धांजलि

युवा कांग्रेस द्वारा आज शाम कुनकुरी जयस्थम्भ चौक मे कैंडल मार्च का आयोजन किया गया और दी श्रधांजली

जशपुर (सुनीता गुप्ता वायरलेस न्यूज़) :-प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्षश्री पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी एवं विधायक यूडी मिंज के निर्देशानुसार काले कृषि कानूनों के खिलाफ में केंद्रीय मंत्री का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे किसानों को अहंकारी मंत्री पुत्र ने लखीमपुर खीरी में अपनी गाड़ियों तले रौंद दिया, इस अमानवीय घटना में अबतक 8 किसान शहीद हो गए हैं। जिसकी कड़े शब्दों में निंदा की है और इसकी उच्चस्तरीय जांच कर अपराधियों के खिलाफ करवाई की माँग की है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सागर यादव ने कहा कि इस घटना से पीड़ित किसानों से जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मिलने जा रही थीं तब तानाशाह योगी सरकार की पुलिस ने उन्हें गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ हुए इस अमानवीय कृत्य के और प्रियंका जी के साथ हुए इस अलोकतांत्रिक व्यवहार के खिलाफ युवा कांग्रेस डटकर खड़ी है, इस हेतु से अपना समर्थन में जर्नल डायर वाली योगी सरकार द्वारा आदरणीया प्रियंका गांधी जी की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन और श्रद्धांजलि उन किसानों तक पहुचाने युवा कांग्रेस द्वारा आज शाम कुनकुरी जयस्थम्भ चौक मे कैंडल मार्च का आयोजन किया गया और श्रधांजलि दी गई!
इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शएस इलियास जी के निर्देशन मे युवा कांग्रेस एवं वरिष्ठ कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमे, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री जगदीश आपट जनपद उपाध्यक्ष श्री सेराज खान ब्लॉक उपाध्यक्ष रोबर्ट एक्का, ब्लॉक उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता ,ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री #
सज्जाद अली ,नगर पंचायत एल्डर मेन दिलीप जैन जी, यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष नीरज पारीक , जिला युवा कांग्रेस महासचिव रुफी खान , विधानसभा महासचिव श्कन्हैया साहू , ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह, आशीष गुप्ता , अरविन्द कुजूर, अरमान मलिक , विलसन तिर्की, अमित नायक ,nasui विधानसभा अध्यक्ष प्रेम राम यादव,युवा कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष सुभम मोरे ,महोम्मद कैफ , ललित चौहान , संदीप राम एवं समस्त युवा कार्य कर्ता की उपस्थिति रहे।