बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ ) केंद्र की मोदी सरकार से दिए जाने वाले प्रति माह में प्रति सदस्य को 5 किलो चावल को

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को राज्य की भूपेश बघेल सरकार के द्वारा नहीं दिए जाने पर राशन दुकान के सामने धरना प्रदर्शन दिया गया जिसमे वार्ड पार्षद एवं उप नेता प्रतिपक्ष नगर निगम राजेश सिंह , पश्चिम मंडल भाजपा के अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल , मंडल उपाध्यक्ष सुकांत वर्मा , किरण काका भुरंगी , पंकज श्रीवास्तव , जी अनंत , गिरीश गुप्ता , चंद्रशेखर बघेल , भानु श्रीवास , सुदेश वर्मा , गुप्ता जी , मनीष दुर्गे मनीषा ,संतोषी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे..