जशपुर ।(सुनीता गुप्ता वायरलेस न्यूज़) जशपुर जिला मुख्यालय से आ रही है।यहाँ काँग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर हंगामा होने की खबर है।सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मूताबिक काँग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू होते ही बवाल मच गया। जानकारी के मूताबिक काँग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने जैसे ही भाषण देना शुरू किया और भाषण में प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव को लेकर बोलना शुरू किया तो किसी ने उंनसे माइक छीन लिया और मंच से धक्का भी दे दे दिया ।इतने में यहाँ हंगामा शुरू हो गया । बताया जा रहा है कि दोनो खेने में अभी भी हंगामा जारी है और खास बात यह कि सारा कुछ काँग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सप्तगिरि शंकर उल्का और जिले के दोनो विधायको के सामने हुआ ।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय महासचिव के जशपुर आते ही गुटबाजी शुरू हो गयी थी।टीएस समर्थक देर शाम से ही राष्ट्रीय महासचिव की मौजूदगी में टी एस सिंहदेव और काँग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए थे ।
आज भी जब थोड़ी देर पहले सम्मेलन की शुरुआत हुई तो टी एस सिंहदेव के समर्थक सामने आ गए और टीएस बाबा जिंदाबाद के नारे लगाने लगे ।
जानकारी के मूताबिक पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल भाषण दे रहे थे ।भाषण में उन्होंने पार्टी की ओर से उनकी की गई उपेक्षा का जिक्र करना शुरू कर दिया और टीएस सिंहदेव के बारे में बोलने लगे तभी अचानक काँग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इफ्तिखार हसन उन्हें मंच पर ही समझाने पहुँच गए और इसी बीच दोनो के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गयी और लगभग 20 मिनट तक हंगामा होता रहा।
सिंघदेव के समर्थकों का तेवर देख शुरू से ही अनुमान लगाए जा रहे थे कि समनेलन में हंगामा होगा और ठीक वैसा ही हुआ सम्मेलन की शुरुआत जोरदार हंगामे से शुरू हुआ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*