रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) – छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, रायगढ़ द्वारा आगामी 17 नवम्बर को स्थानीय मंगलम् में दीपावली मिलन समारोह के आयोजन को सुनिश्चित किया गया है। इस हेतु चेम्बर के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास व प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल सहित राजेश अग्रवाल (चेम्बर), बजरंग अग्रवाल व बजरंग महामिया ने नगर के सुभाष चौक, श्याम टाकिज रोड, स्टेशन रोड आदि स्थानों पर स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के व्यापारी बंधुओं से मिलकर दीपावली मिलन समारोह में उपस्थिति हेतु आमंत्रित किया। चेम्बर का लक्ष्य, नगर के हर व्यापारी बंधुओं से मिलकर, उन्हें दीपावली मिलन समारोह में आमंत्रित करना और व्यापारिक हितों पर चर्चा आदि से लेकर दीप पर्व के इस खुशी को भी आपस में साझा करना है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के चुनाव के पश्चात कोविड के कारण चेम्बर परिवार के सदस्यों और अन्य व्यापारी बंधुओं से एक बार भी औपचारिक मेल मुलाकात नहीं हुई है। इसलिए चेम्बर परिवार के सदस्यों सहित सभी व्यापारी बंधुओं से मेल मुलाकात कर व चुनाव में मिले व्यापारी बंधुओं के आशीर्वाद का धन्यवाद ज्ञापन आदि के दृष्टि से नगर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जाकर प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास व प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य जन आमंत्रण देने व उनका धन्यवाद ज्ञापित करने के उद्देश्य से जन सम्पर्क में हैं। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, रायगढ़ अपने सभी सदस्यों, नगर के जनप्रतिनिधियों, नगर के अधिकारियों, पत्रकार बंधुओं व नगर के गणमान्य जन के साथ दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। जिसको आगामी 17 नवम्बर को स्थानीय मंगलम् में आयोजित होना तय किया गया है। इस विषय पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास बताते हैं कि हमें नगर के सभी व्यापारी बंधुओं द्वारा चुनाव में अप्रतिम सहयोग व आशीर्वाद दिया गया। जिसका धन्यवाद ज्ञापन का समय हमें कोविड ने नहीं दिया। एक तो वह भी मेल मुलाकात का प्रमुख कारण है। दूसरा व्यापारी बंधुओं द्वारा दिये गये दायित्व के अनुसार हमारा कार्य है कि हम उनके व्यापारिक हितों के संबंध में चर्चा करें और उनके समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास करें। जो कि हम करते भी हैं और करते भी रहेगें। साथ ही दीप पर्व की खुशियों को आपस में साझा करना, हमारी साझा विरासत है। इन्हीं सब उद्देश्यों को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और इसी तारतम्य में व्यापारी बंधुओं के प्रतिष्ठानों तक हम पहुंच भी रहे हैं।
Author Profile
Latest entries
- राष्ट्रीय2025.02.07बेटे की शादी के उपलक्ष्य में गौतम अदाणी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये किए दान
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज