संबलपुरी मण्डल के ग्राम गेरवानी में हुआ वृहद् चक्का जाम
रायगढ़। (वायरलेस न्यूज़) राज्य में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर बीजेपी के सभी नेता राजधानी सहित सभी जिलों में प्रदर्शन कर रहे है। इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ सभी पदाधिकारी व कर्मचारी गेरवानी पहुंचे। जहां सड़क जाम कर राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया।विदित हो कि केन्द्र सरकार द्वारा बीते 3 नवंबर को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी गई थी, जिसके बाद से लगातार बीजेपी प्रदेश सरकार पर वैट कम करने का दबाव बना रही है. वैट कम करने को लेकर ही रणनीति बनाकर बीजेपी प्रदर्शन कर रही है. इसके तहत ही आज गेरवानी में मुख्य मार्ग अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया गया।भाषण के दौरान ओ पी चौधरी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि “ऐसा कोई सगा नही जिसे भुपेश ने ठगा नही।सबको ठगा तो ठगा पुलिस विभाग को भी नही बक्शा” !! उन्होंने डीजल पेट्रोल बढ़ती दामों को लेकर कहा कि केंद्र सरकार ने जनता के हित में फैसला लेते हुवे वेट टैक्स में कमी की है,वही भाजपा शाषित राज्यों में भी कमी की गई है । जनहित के लिए आयोजित इस चक्का जाम में आम जनों को कोई दिक्कत आई है उसके लिए छमा मांगते हुए । विपक्ष धर्म के परिपालन में हमने ये कर्म किया है। आप लोगों ने इस असुविधा को झेलकर परोक्ष रूप से आपने इस आंदोलन का सहयोग ही किया है। बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद भी छत्तीसगढ़ में अब भी पेट्रोल प्रति लीटर 100 रुपये से ज्यादा की दर पर बिक रहा है. रायगढ़ में पेट्रोल 101.76 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है. जबकि डीजल की औसतन कीमत करीब 95 रुपये प्रति लीटर है | प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब भी इस विषय में पूछा जाता था की छत्तीसगढ़ की सरकार यहाँ के निवासियों को पेट्रोल एवं डीजल में कब राहत देगी तो उनका कहना रहता था की पहले केंद्र सरकार रेट कम करे | देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने दीपावली के पावन पर्व पर पेट्रोल एवं डीजल में रेट कम करके देशवासियों को महंगाई से उबारने का सार्थक प्रयास किया है | परन्तु भूपेश बघेल ने अब तक प्रदेश सरकार द्वारा लगाये जाने वाले वैट टैक्स को कम नहीं किया गया जो हम छत्तीसगढ़ वासियों के लिए अनुचित है | आज की सभा को जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंह भल्ला, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जगन्नाथ पाणीग्रही, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेक रंजन सिन्हा , जिला महामंत्री अरुण धर दीवान , जिला भाजपा उपाध्यक्ष आशीष ताम्रकार , पूर्व संसदीय सचिव एवं लैलूंगा विधायक श्रीमती सुनीति राठिया , जिला उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शांता साय, जिला भाजपा मंत्री महेश साहू , भाजयुमो राष्ट्रीय मंत्री प्रखर आदिवासी नेता रवि भगत, प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सुषमा खलखो , अरुण राय, श्रीमती चमेली सिदार , बंशी चौधरी, विजय डनसेना , राधे श्याम राठिया , महेश भोय ने सम्भोधित किया | मंच संचालन भाजयुमो जिला अध्यक्ष विनायक पटनायक एवं आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री सतीश चंद्रा बेहरा ने किया | आज के कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह गौतम , जतिन साव , शशि कान्त शर्मा , साहनु पैंकरा , नरेश बेहरा , बंशी चौधरी , परदेशी प्रधान , सुकलाल चौहान , जिला पंचायत सदस्य संतोष राठिया , सुरेन्द्र पाण्डेय , परदेशी मिरी , विकास केडिया , डिग्री लाल साहू , राजेश पटेल, चूड़ामणि पटेल , मनोज प्रधान , जयं प्रधान , प्रताप बेहरा , महेश भोय , दिनेश उरांव, संतोष यादव , राजेश बेहरा ,मनीष सोलंकी, नवल कनेर , गुलाब पटेल वरिष्ट भाजपा नेत्री श्रीमती शीला तिवारी , श्रीमती लोकेश्वरी सिदार , श्रीमती शांता भगत , श्रीमती मोहरमती सिदार सरपंच ग्राम पंचायत गेरवानी , जनेश्वर मिश्रा , कैलाश पंडा, रितेश शर्मा , मितेश शर्मा ,बसंत राठिया , संतोष यादव , प्रदीप राठौर , सेवक पटेल , जुगल अग्रवाल , सावन चौहान , शैलेश माली , प्रवीण द्विवेदी , अंकुर गोरख , निकुंज शर्मा , आकाश शर्मा , राकेश रात्रे , रूपचंद गुप्ता , रामचरण कुम्भकार , सुरेन्द्र भोय , जय डनसेना , आनंद भगत , संजय सिंह ,राजेंद्र सिदार ,रोहित उरांव , हजारु सिदार , चमार सिंह सिदार जनपद सदस्य ,जगेश सिदार , जयप्रकाश किसान, ख़ुशी राम अजय , मुकेश अग्रवाल , अशोक पटेल ,छेदीराम जाटवार , राजेश अग्रवाल, ललित गुप्ता , दामोदर गुप्ता , सुनील गुप्ता , कन्हई सिदार , प्रभात प्रधान , नरेश प्रधान , गोपाल अग्रवाल , दुखनासन भोय , उद्धव पंडा , शेसदेव पंडा, गंगा प्रधान , सीताराम सिदार, अभिषेक चौधरी, अमित अग्रवाल, गोपाल सिदार, सियाराम डनसेना, मनोज राय, झुमुक लाल , चमार सिंह बेहरा हेमंत सिदार , देवसिंह सिदार , उदय चंद्र साहू एवं जिला के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे |
आज के कार्यक्रम का सफल आयोजन संबलपुरी मण्डल अध्यक्ष राम श्याम डनसेना के संयोजन में संपन्न हुआ | उक्त प्रेस विज्ञप्ति जिला भाजपा प्रवक्ता मनीष शर्मा ने जारी किया|
बॉक्स में
भारतीय जनता पार्टी की रीति निति से प्रभावित होकर आज के कार्यक्रम में माननीय ओ. पी. चौधरी जी प्रदेश मंत्री , उमेश अग्रवाल जिला भाजपा अध्यक्ष , श्रीमती सुनीति राठिया पूर्व संसदीय सचिव , गुरुपाल भल्ला, जगन्नाथ पाणीग्रही के समक्ष गेरवानी के करीब दो दर्जन युवाओं ने सुरेश अग्रवाल के नेतृत्वा में भाजपा में प्रवेश किया। जिसमें सचिन बर्मन, सखा राम, सुरेश खुंटे, प्रेम जाटवर, भानु, मनोज जाटवर, लच्छी बघेल, तिलक, चुनीराम जाटवर, भरत लाल लहरे, अशोक अजय, धीरम झरिया, महेन्द्र बर्मन, आशीष बर्मन, पोचा बघेल, घनश्याम बर्मन, हितेश सिदार, लक्ष्मण, शंभु, प्रकाश प्रधान आज शामिल हुए |