रायगढ (वायरलेस न्यूज़) 10 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है फ़िल्म प्रेमयुद्ध जिसमे रायगढ शहर के नामचिन्ह कलाकार दीपक आचार्य ने भी अभिनय किया है बताया जाता है फ़िल्म में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है जो कि सस्पेंस है।
विदित हो कि रायगढ़ शहर के युवा सुमित मिश्रा के निर्देशन में बनी छतिसगढ़ी फिल्म प्रेमयुद्ध रायगढ़ के स्थानीय लोकेशन जैसे कारगिल चौक,केलो मरीन ड्राइव,गैलेक्सी मॉल,साई धाम उर्दना,जिंदल रोड के साथ कई जाने पहचाने स्थलों में शूट की गई है जिसे शहरवासियों ने बहुत करीब से देखा है,अब रिलीज का डेट भी नजदीक आ गया है हर दिन फ़िल्म के नए नए पोस्टर प्रचार प्रसार में लगाये जा रहे है हाल ही में आये नये पोस्टर में शहर के चर्चित चेहरे दीपक आचार्य दिखाई दे रहे है
शहर के प्रसिद्ध लोकगायक,एक्टर और कंपोजर दीपक आचार्य भी इस फ़िल्म में अपने अभिनय से लोहा मनवाने वाले है,यह बताना लाजमी होगा कि दीपक ने बचपन से कई मंचो में अपने कला का हुनर दिखाए है,वीडियो अल्बम में सिंगिंग के साथ एक्टिंग लंबे समय से कर रहे है,ऐतिहासिक कार्यक्रम चक्रधर समारोह,राज्योत्सव में भी कार्यक्रम दे चुके हैं जिसकी प्रशंसा छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी की,वही राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से ये नवाजे जा चुके हैं।
फ़िल्म के निर्माता आशीष शर्मा ने प्रेमयुद्ध को नया कलेवर दिया है और लोगों ने हाल ही में रिलीज हुई फ़िल्म के ट्रेलर देख कर साउथ मूवी से कम्पेयर करने लगे है,साथ ही फ़िल्म को देखने मन बना लिये है, ए व्ही एम गाना यूट्यूब चैनल में फ़िल्म के गाने मोतीचूर के लड्डू,कर्मा गीत और इशारा इशारा को भी रिलीज किया गया है जो इतना कर्णप्रिय है कि लोगो के जुबान में बस गया है,फ़िल्म के निर्देशक सुमित मिश्रा ने बताया कि यह फ़िल्म हमारी ड्रीम मूवी है फ़िल्म में ड्रामा रोमांस फाइटिंग और सस्पेंस से सराबोर है हीरो हीरोइन,खलनायक और सह कलाकारों ने जबरदस्त रोल किया है जो निश्चित ही पब्लिक को पसंद आएगी।
Author Profile
Latest entries
- राष्ट्रीय2025.02.07बेटे की शादी के उपलक्ष्य में गौतम अदाणी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये किए दान
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज