बिलासपुर(वायरलेस न्यूज़ 8 दिसंबर )बुधवार को कुन्नूर तमिलनाडु में एम आई सेना के हेलीकॉप्टर में सवार सीडीएस विपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत तथा सेना के हेलीकॉप्टर पर सवार 13 लोगों की इस दुर्घटना में मृत्यु हुई इस दर्दनाक दुर्घटना से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई यह क्षति पूरे भारत के लिए अपूरणीय है जिसकी भरपाई कर पाना असंभव है इस दुर्घटना में शहीद मृत आत्माओं की शांति हेतु भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल के द्वारा सीएमडी चौक स्थित शहीद स्मारक चौक में सायं 6:30 बजे दीप जलाकर मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर किशोर राय मनीष अग्रवाल महेश चंद्रिकापुरे रवि गोयल धीरेंद्र केसरवानी जुगल अग्रवाल ओंकार केसरवानी अमन ताम्रकार शंकर शाह केदार खत्री मनीष कोकोनट संध्या चौधरी आशा निर्मलकर शोभा कश्यप रीना गोस्वामी सरिता कामले कमल किशोर छाबड़ा अभिजीत मित्रा प्रवीण सेनगुप्ता महेंद्र जायसवाल रवि वर्मा सचिन राव मनीष गुप्ता योगेश चौहान मोनू रजक चिंटू गुप्ता मधुसूदन राव नवीन मशीन अयोध्या डेहरिया प्रशांत कश्यप मनोज कश्यप सहित बड़ी संख्या में मंडल के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief