बूढादेव तुर्री मंदिर बन्दरचुआ के लिए सामुदायिक भवन की घोषणा

जशपुर:- विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन श्री यू.डी. मिंज जी के उपस्थिति मे ग्राम ग्राम बन्दरचुआ में नेशनल हाइवे न. 43 के सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनता को माननीय मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल जी की प्रदेश मे चल रही योजनाओ को ग्रामीणोंजनो को अवगत कराया!

क्षेत्रीय विधायक यू.डी. मिंज ने बन्दरचुआ प्रवास के दौरान बूढादेव तुर्री मंदिर में दर्शन कर बुढ़ा देव की कथा भी सुनी!उन्होंने बूढादेव तुर्री मंदिर के लिए सामुदायिक भवन की घोषणा भी की ।

कार्यक्रम मे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एस इलियास जी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंजना मिंज, सरपचं मीणा साय, उप सरपंच गंगाधर प्रसाद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लोखित भगत ,अविनाश मिंज, राजेश साय, पंकज साय, ऐजु मिंज और कांग्रेस परिवार के कार्यकर्ता गण उपस्थिति रहे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief