पुष्पेन्द्र श्रीवास (वायरलेस न्यूज़) ।कोरबा सीतामणी से दर्शन करने बनारस गए\ एक परिवार के साथ हुआ हादसा, बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में हाइवा ने बोलेरो को मारी ठोकर, दर्शनार्थियों से भरी बोलोरो 35 फिट नीचे खाई में गिरी, बोलोरों पर चालक समेत 9 लोग थे सवार, घटना में 10 वर्षीय मासूम अशी श्रीवास जो की लायंस इंग्लिश स्कूल मैं पड़ती थी और चालक समेत 8 लोग हुए घायल एक कि हालत गम्भीर, घटना के बाद परिजन पहुचे कोरबा बस्ती में छाया शोक की लहर, पीड़ित के घर हाल जानने पहुच रहे करीबी रिश्तेदार, मोहल्ले के लोग ।