कोरबा (पुष्पेंद्र श्रीवास वायरलेस न्यूज़) बिलासपुर जरहाभाटा से कोरबा पिकनिक माने सतरेंगा स्पॉट जा रहे 5 लोग अजगर बहार के पास दुर्घटना में घायल हो गए। तेज रफ़्तार स्विफ्ट कार चालक संजू बंजारे चार लोगों के साथ तीव्र गति से चलाते

गाड़ी दौड़ाते सतरेंगा की ओर जा रहा था। तभी अजगर बहार के समीप मोड़ पर संजू गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और पेड़ से जा टकराया । इस दुर्घटना में कार सवार सभी पांचो घायल हो गए। पुलिस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया ।तीन लोगों की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें बिलासपुर रिफर कर दिया गया। बाकी दो हालत सामान्य है , जिला हॉस्पिटल में उपचार के बाद उन्हें घर जाने दिया गया है। यही सब मामले पर बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि पिकनिक के सीजन में पुलिस का काम बढ़ जाता जा है , लोगो को पिकनिक माने आना चाहिए ,पर सावधानी रखनी चाहिए । पुलिस सजग जरूर है , पर सुरक्षा अपने हाथों में है।
कोरबा: पिकनिक मनाने आए 5 लोग सड़क दुर्घटना में घायल, 3 की हालत गंभीर

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief