उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट तक घरेलू बिजली मुफ्त देने के अखिलेश यादव के वादे पर सीएम योगी ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी का नाम लिए बिना सपा अध्यक्ष पर तंज कसा और उन्हें वायदे आजम भी बताया।

योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर लिखा, ”बाप मार डारिस अंधियारे में, बेटवा बना बा पॉवर हाउस…।” सीएम योगी ने ट्वीट के साथ #वायदे_आजम भी लिखा। माना जा रहा है कि इस ट्वीट से सीएम ने अखिलेश के साथ आजम खान और उनके बेटे पर भी निशाना साधा है। मंगलवार को जिस दौरान अखिलेश यादव ने नाम लिखाओ और मुफ्त बिजली पाओ अभियान की घोषणा की, उस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम भी मौजूद थे।”
वहीँ योगी ने अपने कू पर भी सपा को निशाना साधते हुए कहा क़ि दंगाइयों, अपराधियों और आतंकवादियों का हाथ थामने वाले लोग आज ’अन्न’ को हाथ में लेकर अन्नदाता के हितचिंतक होने का स्वांग कर रहे हैं। प्रदेश जानता है कि प्रतिकूल मौसम से अधिक इनके शासनकाल में हुए दंगों ने ही किसानों को हानि पहुंचाई है।
ये तो सिर्फ ’जिन्ना प्रेमी’ हैं…
उत्तर प्रदेश की डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश के फ्री बिजली देने वाली बात पर निशाना साधते हुए
कू पर लिखा क़ि सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव जी झूठ बोलने की आटोमैटिक मशीन बन गए हैं,जिनके शासन में बिजली,खंभे, ट्रांसफॉर्मर सब ग़ायब था वह फ़्री बिजली देने का सफ़ेद झूठ बोल रहे हैं,जनता सपा के झूठे वादों का मज़ाक़ उड़ाते हुए ठहाका लगा रही है !
भाजपाहैतोबिजलीहैविकासहैसुरक्षाहै
Koo Appसपा मुखिया श्री अखिलेश यादव जी झूठ बोलने की आटोमैटिक मशीन बन गए हैं,जिनके शासन में बिजली,खंभे, ट्रांसफॉर्मर सब ग़ायब था वह फ़्री बिजली देने का सफ़ेद झूठ बोल रहे हैं,जनता सपा के झूठे वादों का मज़ाक़ उड़ाते हुए ठहाका लगा रही है ! #भाजपा_है_तो_बिजली_है_विकास_है_सुरक्षा_है View attached media content – Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 19 Jan 2022

Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर