शारीरिक प्रशिक्षण रायगढ़ के प्रसिद्ध वेट लिफ्टर नवदीप सिंह कटियाल के मार्गदर्शन में दिया जायेगा

रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) : आज शहर के ह्रदय स्थल अग्रोहा भवन के सामने रॉयल जिम का उद्घाटन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवम सिख समाज के प्रमुख नागरिक गुरुपाल सिंह भल्ला के कर कमलों से हुआ,शहर में शारीरिक प्रशिक्षण के लिए लोगों की जागरूकता बढ़ने के साथ एक मल्टी जिम की मांग शहर के ह्रदय स्थल में एक जरूरत सी बन गई थी !
प्रसिद्ध वेट लिफ्टर एवम किक बाक्सिंग खिलाड़ी नवदीप सिंह काटियाल द्वारा संचालित एवम उन्ही के मार्गदर्शन में संचालित होगा !
इस अवसर पर सरदार जसपाल सिंह कटियाल,पवन शर्मा,मनीष गांधी,अमनदीप सिंह,किक बाक्सर खिलाड़ी ममता भी मौजूद रही !

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief