बिलासपुर- (वायरलेस न्यूज़) प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की “मन की बात” वास्तव में देश की बात होती है, जो कि ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी होती है, जिसे देश के हर नागरिक को सुनना चाहिए।

उक्ताशय के विचार पंजाब के तारण तारण जिला के 'कांग' गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की "मन की बात" सुनने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं सांसद अरुण साव ने व्यक्त किए। ज्ञातव्य हो, कि खडूर साहिब लोकसभा के प्रभारी के रूप में चुनाव प्रचार हेतु श्री साव पंजाब दौरे पर हैं। माह के हर चौथे रविवार को प्रसारित होने वाली "मन की बात" को सांसद अरुण साव ने तरण तारण जिला के 'कांग' गांव में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुना। "मन की बात" सुनने के उपरांत कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सांसद अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की "मन की बात" वास्तव में देश की बात होती है, जो कि ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी होती है, जिसे देश के हर नागरिक को सुनना चाहिए। सांसद साव ने विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में आज माफिया राज है, और राज्य विकास में पिछड़ता जा रहा है। केन्द्र की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य की जनता को नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में राज्य में सत्ता परिवर्तन आवश्यक है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी एवं सहयोगी दलों के प्रत्याशियों को जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता मजबूती से चुनाव प्रचार में जुट जाएं। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष राम लाल हंस, मंडल अध्यक्ष सुरजीत सिंह सागर, मंडल सचिव परमजीत सिंह, हरजीत सिंह, मंगल सिंह, मस्तार सिंह, दरबार सिंह, जगजीत सिंह, लवली सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। तत्पश्चात् सांसद साव 'दिव्य ज्योति जागृति संस्थान' के तारण तारण केन्द्र में जाकर गुरुदेव आशुतोष जी महाराज के आश्रम में मत्था टेका एवं आश्रम की प्रमुख संचालिका सुश्री परमजीत कौर बहन जी से भेंट कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात् मुख्य मार्ग में व्यापारियों से भेंट कर भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्थन मांगा। इस अवसर पर पार्टी के प्रत्याशी नवरीत सिंह सफीपुर एवं प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief