बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ ) भक्त कंवर राम नगर द्वारका भूमि पूजन 13 2 रविवार को दोपहर 11:30 बजे भक्त कवर राम नगर चौक सिंधी कॉलोनी में महापौर रामचरण यादव द्वारा किया जाएगा ।

सिंधी कॉलोनी जन जागरण समिति के अध्यक्ष श्री हरिकिशन गंगवानी ने बताया कि विगत दिनों एक हाईवा द्वारा भक्त कमर रामनगर द्वार को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था मूर्ति सही सलामत थी सिंधी समाज द्वारा भक्त कवर रामनगर सेवा समिति पूज्य पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी सेंट्रल पंचायत सिंधु जन जागरण समिति सिंधु सेवा समिति पार्षद विजय यादव एल्डरमैन श्याम लाल चंदानी मनीष गुरबाणी मोहन शेरा भैया राजश श्यामनानी महेंद्र हिंदूजा हरीश बागवानी रमेश मेहर चंदानी तरुण शामदासानी जामनदास चेतानी मोहन हिरवानी डीडी अहूजा आदि ने महापौर राम चरण यादव को शीघ्र द्वार बनाने का ज्ञापन दिया था।

जिसे नगर निगम जोन कमिश्नर प्रवीण शुक्ला वार्ड पार्षद विजय यादव एल्डरमैन श्याम लाल चंदानी आदि के प्रयासों से नए द्वार का भूमि पूजन नए द्वार का भूमि पूजन रविवार को भक्त कवर रामनगर सिंधी कॉलोनी द्में किया जाएगा पूज्य सिंधी कॉलोनी पंचायत के संरक्षक श्री बंशीलाल पंजवानी हरीश बागवानी महेंद्र हिंदूजा अनिल बजाज बब्बू मोहन बजाज मुरली पेसवानी परमानंद मोटवानी महेश कुमार हिंदूजा हरपाल दास पार् वानि वासु परवानी कुशाल दास वाधवानी प्रभाकर मोटवानी हेमराज मोटवानी सुनील दया लाल शंकर दयाल आनी लक्ष्मण पेसवानी विजय आर्य दिलीप आजीजा मोहन जसवानी शत्रुघ्न जेसवानी बृजलाल भोजवानी मोहनलाल शामनानी आदि उपस्थित रहेंगे उक्त जानकारी हरिकिशन गंगवानी द्वारा दी गई

Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.05पंडित अमृतलाल दुबे बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे : डाॅ पाठक ,साहित्य अकादमी द्वारा “लोक साहित्य में लोक चेतना “विषय पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी आयोजित
Uncategorized2025.08.04रफा-दफा मेरे साथ ..
Uncategorized2025.08.04छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा पूर्ववत लाभ*
Uncategorized2025.08.04श्रावण के अंतिम सोमवार को केदार द्वीप में विधिवत रूद्राभिषेक पूजन सम्पन्न भूतनाथेश्वर महादेव की आराधना में डूबा हरिहर क्षेत्र मदकू द्वीप