बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) 20 फरवरी 22 रविवार को जिला जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी बिलासपुर के द्वारा सदस्यता अभियान के तहत तालापारा के तालाब के पास ऊपर रहने वाले लोगों के द्वारा जो भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की गई।

तथा भविष्य में जोगी कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया आज के सदस्य अभियान में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जो भी कांग्रेसी पदाधिकारियों ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में उन्हें निराश्रित पेंशन बेरोजगारी भत्ता स्थाई मकान जो जहां रह रहा है वहां के पट्टे दिलाए जाएंगे आज के कार्यक्रम में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के जिलाध्यक्ष विश्वंभर गुल हरे शहर अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी संगठन मंत्री मनीष बाबू जहाज प्रदेश प्रतिनिधि राजबहादुर महिला जिला अध्यक्ष ललिता भारद्वाज शहर अध्यक्ष इरशाद अली इकराम हुसैन कार्यक्रम के संचालक व हा ब अली मोहम्मद जहूर कलीम खान शहादत अली मनोज कुमार खा डे हफीज खान अफरोज अली मोहम्मद रज्जाक अनार बी छोटू खान सही ना बेगम हमीद खान शरीफ मोहम्मद सितारा परवीन अनी अली सम्मत वाले नगीना बेगम जरीना बेगम कुसुम बाई मदीना बेगम मैदा वाली बाई सज्जाद हुसैन राम सेन खैरून बेगम राजेश्वर सिंह रेशमा बेगम बलवीर सिंह जोगाबाई खान सबीना बेगम हसीना बानो निर्मला खंडे तरन्नुम बेगम शबनम बानो ताहिरा बेगम सिमरन टंडन शैल कुमारी यशोदा टंडन रजिया बेगम असगरी बेगम मुकेश चौरे कलीम मोहम्मद चंद्रिका भाई सुरेखा कलीम बॉक्स नावेद खान राजेश पाल अनिला बारले पार्वती बार ले असलम खान साहिब दास सितारा बेगम मुमताज बेगम अनीता रामेश्वर पलटन पनागर मोहम्मद नजीर मुख्तियार खान चंद्रिका बा ई अब्दुल नफीस खैरुन्निसा ताराबानो कमालुद्दीन यादव साखरे खानचंद जंभुलकर समीम बेगम सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जहूर अली ने किया दिनांक 21 फरवरी 2022 सोमवार को सदस्य अभियान जरहाभाटा मिनी बस्ती में दोपहर 3:00 बजे रखा गया है
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप