3 मार्च विश्व वनजीव दिवस- बिग ब्रेकिंग कानन पेंडारी में लम्बे समय से बीमार चल रही अचानकमार की बाधिन को बचाया नहीं जा सका ! !

बिलासपुर (अमित मिश्रा संपादक वायरलेस न्यूज़) आज विश्व जीव दिवस है और वहीं दूसरी ओर आज कानन पेंडारी जु से एक दुखद घटना सामने आई है कि लंबे समय से बीमार चल रही अचानकमार टाइगर रिजर्व की बाघिन को लाख कोशिशों के बाद भी वन्यजीव डॉक्टरों ने नही बचा सके जिस पर वन्यजीव प्रेमियों के लिए दुखद भरा है।

बाघिन आज सुबह 11.26 बजे अंतिम सांस ली जिसका पोस्टमार्टम शाम 5 बजे किया गया और अंतिम संस्कार भी उपस्थित अधिकारियों की देखरेख में कानन पेंडारी में ही कर दी गई। बताया जाता है कि उक्त बाघिन दिवाली के बाद से ही पूरी तरह सुस्त हो चली थी। और धीरे धीरे बीमारी बढ़ती चली गई ओर अन्ततः 1 मार्च से खाना पूरी तरह बंद कर दी ऒर आज सुबह 11.26 बजे दम तोड़ दी।
बाघिन का पोस्टमार्टम में प्रारंभिक जांच में मृत्यु का कारण उम्रदराज होने के चलते मल्टीपल ऑर्गन फेल्वर बताया गया है। इसके इलाज के लिए देहरादून ,जबलपुर रायपुर कान्हा सहित बिलासपुर की डॉक्टरों की टीम लगी हुई थी ।बाघिन की मौत को लेकर अधिकारियों से मोबाइल पर बात नही हो पाई है ऐसा लगता है कि इस पर चुप्पी साध रखे है ? कल जबकि छत्तीसगढ़ के वन मंत्री का बिलासपुर भी आगमन हुआ था मगर उन्हें भी बाघिन की बीमारी को दबाकर रखे थे वन अधिकारी ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief