IG आज रहेंगे कोरबा प्रवास पर… बढ़ते अपराध पर थानेदारो से पूछेंगे सवाल


पुष्पेन्द्र श्रीवास वायरलेस न्यूज़)। कोरबा। बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी कल यानी गुरुवार को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे पुलिस महकमा की क्लास लगाएंगे और थानेदारों के कार्यों की समीक्षा करेंगे।

बता दें बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे सूत्रों की माने तो जिले में बिगड़े माहौल की समीक्षा करेंगे। वही वे बढ़ते अपराध और लगातार हो घटनाओं पर थाना प्रभारियों से सवाल जवाब करेंगे। कोयलांचल में चल रहे कोयले के कारोबार पर भी प्रभारियों की ओपिनियन ले सकते है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief