रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) । अधिवक्ता संघ रायगढ़ की ओर से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 5 मार्च से 7 मार्च तक अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इनमें से प्रत्येक प्रतियोगिताओं के लिए प्रथम पुरस्कार 11 सौ रुपए, द्वितीय पुरस्कार ₹701 और तृतीय पुरस्कार ₹301 निर्धारित किया गया है। इन प्रतियोगिताओं में 15 साल एवं इससे ऊपर के सभी आयु वर्ग के सभी लोग भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रतिभागी अपने आवेदन निर्धारित तिथि से 1 दिन पूर्व अवश्य जमा कर दें। ये सभी प्रतियोगिताएं जिला न्यायालय के बाहर आयोजित होंगी जिनका समय दोपहर 12:00 से 4:00 तक का रहेगा। इन प्रतियोगिताओं में लगने वाले संसाधन प्रतिभागियों को स्वयं लेकर आना होगा।
5 मार्च से आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में पहली प्रतियोगिता भ्रष्टाचार के सब्जेक्ट पर रंगोली बनाओ प्रतियोगिता है। जो दोपहर 12:00 से 4:00 तक आयोजित होगी इसमें रंगोली की व्यवस्था प्रतिभागियों को स्वयं करनी है। रंगोली प्रतियोगिता के लिए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के अलावा 7 सांत्वना पुरस्कार भी निर्धारित किए गए हैं।
6 मार्च को प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमश 1100, 701 और 301 रुपए दिए जाएंगे ।
इसी प्रकार 7 मार्च को प्रशासनिक भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही चित्रकला प्रतियोगिता (वाटर मार्क) आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में भी प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के अलावा छात्र सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता के लिए भी कलर एवं ब्रश या कागज की व्यवस्था स्वयं प्रतिभागी को ही करनी है।
प्रतियोगिताओं का रिजल्ट एवं पुरस्कार वितरण
उक्त तीनों प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण 8 मार्च को दोपहर 3:00 बजे से किया जाएगा।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आवेदन और संपर्क यहां करें
उक्त तीनों प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अधिवक्ता संघ की ओर से 5 मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं जिन से संपर्क कर अपने आवेदन दिए जा सकते हैं और इन प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। ऋतु सिंह 79 9933 1006, सत्येंद्र सिंह चौहान 8602 726285, प्रदीप राठौर 99816 35661, प्रवीण साहू 79 8734 1526, रचना मानिकपुरी 789859 7888
प्रतियोगिताओं में शामिल होने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि
उक्त प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आवेदन आज से लेकर आयोजन के एक दिन पूर्व तक कर सकते हैं। इनमें रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन 4 मार्च तक, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता के लिए आवेदन 5 मार्च तक और चित्रकला प्रतियोगिता के लिए अपने आवेदन 6 मार्च तक अवश्य जमा कर दें।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप