रेसुब पोस्ट भाटापारा एवं जीआरपी ने यात्री की मोबाइल चोरी करने वाले एक चोर को किया गिरफ्तार


भाटापारा।(वायरलेस न्यूज़) रेसुब भाटापारा एवं जीआरपी की सँयुक्त टीम ने यात्री से खड़ी ट्रेन से मोबाइल चोरी करने वाले एक मोबाइल चोर को पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की है ।
भाटापारा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि आज दिनाँक 04.03.2022 को रेलवे स्टेशन भाटापारा में चेकिंग एवं यात्री सामान चोरी के आरोपीयो की धरपकड़ हेतु श्रीमान ए एन सिन्हा, महानिरीक्षक,सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर एवम श्रीमान संजय कुमार गुप्ता ,मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर महोदय से प्राप्त दिशा निर्देशों की अनुपालना में भाटापारा प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर,आ टी राय , आ एन सोनवानी ,रूपक एवं जीआरपी चौकी भाटापारा के सउनि गोपी पैकरा साथ आरक्षक गोस्वामी के साथ चेकिंग में थे, उसी चेकिंग के दौरान समय 10:00 बजे प्लेटफार्म न 05, बिलासपुर छोर में एक मोबाइल चोर व्यक्ति नाम पता शेखर यादव वल्द विष्णु यादव उम्र-21 वर्ष साकिन- मुंशी इस्माइल वार्ड, भाटापारा, थाना कोतवाली जिला बलौदा बाजार को एक नग samsung प्राइम कम्पनी मोबाइल के साथ पकड़े! उक्त मोबाइल के सम्बंध में पूछताछ करने पर आरोपी व्यक्ति द्वारा उक्त मोबाइल को भाटापारा स्टेशन पर खड़ी ट्रैन से एक यात्री का चोरी करना बताया ! आरोपी व्यक्ति को स्वारोक्ति पश्चात पकड़ कर मय मोबाइल के जीआरपी चौकी भाटापारा लाये ! जहा आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुए जीआरपी भाटापारा द्वारा अपराध क्रमांक 02/01/2022 धारा 41(1-4) Cr.P.C.,& 379 IPC के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया!
मामले में जप्त मोबाइल की कीमत 12,000 रुपये है
आरोपी को उचित कानूनी कार्यवाही बाबत माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया ,जहां माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया!

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief