*रायगढ़
(वायरलेस न्यूज़) । ग्राम खेदापाली में SECL के बंकर और साईलो के निर्माण साइड से चोरी हुये छड़ चोरी के मामले में #छाल पुलिस द्वारा 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों से 10 क्विंटल छड़ कीमती ₹25,000 की जप्ती किया गया है । कल दिनांक 23.03.2022 को McNally-Trolex (JV) कोलकाता की कंपनी थाना छाल अन्तर्गत ग्राम खेदापाली SECL में बंकर और साईलो बनाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें लोहे का छड, सीमेंट, गिट्टी आदि रखा गया है । दिनांक 21 से 23.03.2022 के बीच साईड से कोई अज्ञात व्यक्ति 20MM,16MM,12MM छड़ का टुकडा और स्कैफ्फोल्डिंग कुल लगभग 10 क्विंटल का सामान को चोरी कर ले गया है। थाना छाल में अज्ञात आरोपियों पर धारा 379 IPC दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । थाना प्रभारी छाल निरीक्षक प्रवीण मिंज द्वारा ग्राम खेदापाली एवं आसपास क्षेत्र में तैनात उनके मुखबिरों से चोरी के संबंध में जानकारी लिया गया जिनके द्वारा ग्राम चीतापाली के कुछ लोगों को चोरी में शामिल होने की जानकारी दिया गया । जानकारी पर संदेही विनोद राठिया और उसके 8 साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिन्होंने छड़ की चोरी करना स्वीकार किये । आरोपी (1) विनोद राठिया पिता जय राम राठिया उम्र 30 वर्ष (2) भोग सिंह राठिया पिता तुला राम राठिया उम्र 32 वर्ष (3) परदेसी राठिया पिता मयाराम राठिया उम्र 28 वर्ष (4) सीताराम खड़िया पिता सुखराम खड़िया उम्र 40 वर्ष (5) भूषण लाल चंद्रा प्यारेलाल चंद्रा उम्र 40 वर्ष (6) सुकृत दास महंत पिता मनोहर दास महंत 40 वर्ष (7) जुगित राम राठिया पिता स्वर्गीय राम साय राठिया उम्र 22 वर्ष (8) घुरदास महंत पिता सुख सिंह महंत उम्र 28 वर्ष (9) थान सिंह राठिया पिता वेद राम राठिया उम्र 24 वर्ष सभी निवासी ग्राम चीतापाली थाना छाल जिला रायगढ़ के मेमोरंडम पर 10 क्विंटल छड़ कीमती 25,000 रूपये की जप्ती कर आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण मिंज, एसआई धनंजय सिंह प्रधान आरक्षक दादू सिदार, छविलाल पटेल, आरक्षक हरेंद्र पाल, गोविंद बनर्जी, अशोक चौहान एवं दिलीप सिदार की अहम भूमिका रही है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप