आई जी आरपीएफ श्री ए.एन सिन्हा ने बैरक में लगाया जनता दरबार

कोरोना काल मे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को दी आरपीएफ ने विशेष सुरक्षा कोई घटना नही घटी

रायगढ ( अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़ ) रेल सुरक्षा बल के जोनल आईजी गुरुवार को उत्कल एक्सप्रेस में लगे विशेष सेलून से वार्षिक निरीक्षण के तहत रायगढ पहुँचे ।रेल्वे स्टेशन में वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त सहित आरपीएफ रायगढ पोस्ट प्रभारी और जीआरपी प्रभारी ने उनकी अगवानी की और रेल्वे स्टेशन से सीधे आई जी बल के अधिकारियों के साथ पुराना जूटमिल रेल्वे फाटक के पास स्थित आरपीएफ बैरक पहुँचे ।

वहाँ जनता दरबार लगाकर स्टाफ की समस्याओं से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को नजदीकी से सुना । रेल सुरक्षा बल के जोनल आई जी ए.एन. सिन्हा वार्षिक निरीक्षण के तहत आज सुबह 12 बजे उत्कल एक्सप्रेस में लगे विशेष सेलून से रायगढ पहुँचे जहाँ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला, पोस्ट प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ,जीआरपी प्रभारी रायगढ स्टेशन में तैनात रेल्वे के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

तपश्चात श्री सिन्हा बल के अधिकारियों के साथ पुराना जूटमिल रेल्वे फाटक के पास स्थित आरपीएफ बैरक पहुँचे । वहाँ पर पोस्ट प्रभारी राजेश वर्मा ,उपनिरीक्षक देवेंद्र शास्त्री और पोस्ट में पदस्थ बल सदस्यों ने आईजी श्री सिन्हा का स्वागत किया। आईजी ने सबसे पहले बैरक के निरीक्षण में बल के लोगो के लिए बनने वाले भोजन कक्ष का मुआयना करने के बाद बैरक में सोने वाले सभी अधिकारी कर्मचारियों के हाल को चेक करके बैरक में चल रहे निर्माण कार्यो की प्रगति का ब्यौरा मांगा तो वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त ऋषि शुक्ला ने उन्हें चल रहे निर्माण कार्यो की विस्तृत जानकारी दी । बैरक में आरपीएफ स्टाफ के लिए किए जा रहे कार्यो का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद आई जी श्री सिन्हा ने बल सदस्यों के लिए जनता दरबार लगाकर एक एक पोस्ट में पदस्थ सदस्यों से ब्यक्तिगत चर्चा कर उनकी समस्यों को सुना और उसे तत्काल निराकरण के निर्देश अधिनस्थ अधिकारियों को दिए। इसके बाद बल सदस्यों को संबोधित करते हुए आईजी श्री सिन्हा ने कहा कि दो साल के कोरोना काल बित जाने के बाद आज मै रायगढ पहुँचा हूं आपको हमेशा अलर्ट रहना चाहिये। कोरोना काल मे अपने चार लोगों को खोया है वेक्सिनेशन के दो डोज लगने और अभी हाल तीसरी लहर के बीच तीसरे डोज भी हमारे बल सदस्यों को लगने के बाद कोरोना का डर खत्म सा हो गया है। तीसरी लहर में कोई घटना भी नही घटी है इसके बावजूद आप सावधान रहें मास्क और फिजिकल डिस्टेंश का पालन कर रेल्वे स्टेशन में होने वाली भीड़ से बचते रहे । तभी आप सभी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कोरोना काल मे जब लॉक डाउन लगा ट्रेन बंद हो गई थी तब रेल्वे प्रशासन ने मालगाड़ियों का परिचालन चालू रखा पूरे जोन में आरपीएफ के सभी कर्मचारी ,अधिकारी बधाई के पात्र है इस विकट परिस्थितियों में भी सील चेक किये गए ताकि कोई भी समान चोरी न होने पाए आरपीएफ ने निडर होकर कार्य किया रेकों को सुरक्षा प्रदान दी। जब देश मे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया तब एसईसीआर के पूरे जोन में हर ट्रेन को और श्रमिको को आरपीएफ ने जी जान लगाकर अपनी सुरक्षा व्यवस्था दी तभी सभी श्रमिक अपने गंतव्य में घर तक सही सलामत पहुँचे पूरे जोन में इस दौरान कोई घटना भी नही घटी । दो साल में रायगढ में कोई मेजर घटना नही हुई है छोटी मोटी घटना पर आरपीएफ बल ने तत्वरित कार्यवाही की है इसके कारण आरपीएफ का भय रेल अपराधियो में रहना चाहिए । आप लोग कोशिश करे कि कोई अपराधी रेल्वे क्षेत्र में घटना नही कर पाए अगर कोई करता है तो उससे शक्ति के साथ निपटा जाए।रायगढ आज देश के नक्शे में औधोगिक नगरी के रूप में पहचाना जाता है। यहाँ से माल ढुलाई के अलावे कोयले की भी प्रचुरता है गाडियों में जाने वाले कोयले में होने वाली चोरी को रोकने का प्रयास करे बल सदस्यों ने बखूबी किया इसके सभी को बधाई देता हूं। रेल्वे क्षेत्र में घटित होने वाले क्राइम को रोकने जोनल मुख्यालय में 2021 में साइबर सेल की स्थापना की गई जिससे घटित होने वाले क्राइम में सहायता मिल सके। काल डिटेल निकलने से लेकर अन्य साइबर अपराध पर भी इस सेल के खुलने से मदद आरपीएफ बल को मिल रही है रेल मदद के नंबर में मिलने वाली सूचना पर भी आरपीएफ 24 घँटे अलर्ट मोड़ पर रहती है इससे ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को मदद आरपीएफ से रोजाना मिल रही है मीडिया से रूबरू होकर आरपीएफ के सुलझे हुए अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बना चके आईजी ए एन सिन्हा ने मीडिया के लोगो के सवाल करते ही जवाब भी तुरंत देते देखे गए रेल्वे के चोरी होने वाले माल पर कार्यवाही पर पूछे गए सवाल पर श्री सिन्हा ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि अभी हाल में रायगढ में घटित हाईटेंशन तार चोरी में चोरी करने वाले से खरीददार तक को आरपीएफ रायगढ की टीम ने डिटेक्ट कर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । “वायरलेस न्यूज़” रिपोर्टर ने आईजी श्री सिन्हा से सवाल किया कि आरपीएफ पूरे जोन में कुल कितने यात्रियों की मदद की ,श्री सिन्हा ने कहा अभी तक 500 मामले में ट्रेनों में छुटे कीमती समान हो या ट्रेन में चढ़ते वक्त यात्रियों की जान बचानी हो इन सभी मामलों में आरपीएफ आगे बढ़कर कार्य करते हुए बल और देश का नाम रोशन किया है । जिसके लिए पूरे जोनल की आरपीएफ टीम को बधाई देता हूं।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief