रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) भ्रष्टाचार के विरुद्ध रायपुर में आज महा रैली निकाली जाएगी जिसके लिए प्रदेश भर से अधिवक्ता वहां इकट्ठे हो रहे हैं। लगभग 5000 अधिवक्ताओं की महारैली मुख्यमंत्री आवास एवं राज्यपाल के आवास में पहुंचकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध शंखनाद करेगी। इस रैली में शामिल होने के लिए रायगढ़ जिला मुख्यालय सहित तहसील स्तर के अधिवक्ता संघों की टीम भी इस महारैली में शामिल होने के लिए रवाना हो चुकी है। पूरे प्रदेश भर के अधिवक्ता अपने निजी वाहनों के अलावा बसों और ट्रेन के माध्यम से रायपुर पहुंच रहे हैं।

भ्रष्टाचार के एसी में सोई सरकार को जगाने अधिवक्ताओं की अलख़

पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त है ऐसा कोई सरकारी कार्यालय नहीं बचा है यहां भ्रष्टाचार की दुकानदारी न चल रही हो ऐसे में अधिवक्ताओं की ओर से इस भ्रष्टाचार को खत्म करने प्रदेश सरकार से लगातार पिछले 1 महीने से भी ज्यादा समय से आंदोलन करते हुए मांग की जा रही है बावजूद इसके प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार की एसी में कंबल तान कर सोई हुई है। सरकार के कान में अब तक जूं तक नहीं रेंगी है इस प्रदेश सरकार को यूपी की चिंता क्यों सताती है लेकिन छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार पर लगाम कसने अब तक कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए हैं। यही कारण है कि अब अधिवक्ताओं को राजधानी में जाकर सोई हुई सरकार को जगाने का काम करना पड़ रहा है। यदि कुंभकणीय निद्रा मे सोई सरकार अब भी नहीं जागी तो यह प्रदेश वासियों के लिए काफी दुर्भाग्य का विषय होगा। राज्य में संकट के समय काफी कोशिश के बाद आखिरकार कुंभकरण भी गया था, लेकिन प्रदेश में भ्रष्टाचार के संकट के दौर में सरकार क्या जाग रही है…?

रायपुर में दोपहर 2 बजे से शुरु होगी महारैली

पूरे प्रदेश भर से हजारों की संख्या में अधिवक्ता रायपुर के बूढ़ा तालाब पहुंचेंगे जहां से यह महारैली मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच करेगी। यहां मुख्यमंत्री को जगा कर ज्ञापन सौंपने के बाद यह रैली राज्यपाल भवन के लिए प्रस्थान करेगी।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief