बागबाहरा अनुभाग के टेमरी में आयोजित हुआ जन चौपाल कार्यक्रम

26 आवेदनों का मौके पर हुआ निराकरण

महासमुंद- जिला कलेक्टर महासमुंद के निर्देश पर लगभग 2 साल बाद ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विकासखंड स्तरीय जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस क्रम में बागबाहरा अनुविभाग के शासकीय हाई स्कूल टेमरी परिसर में जन चौपाल का आयोजन 25 मार्च को किया गया। जन चौपाल कार्यक्रम में बागबाहरा एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी जनपद सीईओ पूजा बंसल के साथ विकासखंड स्तर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। जन चौपाल के इस आयोजन के दौरान कुल 26 आवेदन प्राप्त हुए जिनका मौके पर निराकरण किया गया। जन चौपाल के दौरान गर्भवती माताओं की गोद भराई कराई गई। कार्यक्रम के दौरान किसानों को मक्का बीज का वितरण किया गया। आपको बता दें कि ग्रामीणों की समस्या के तरीका निराकरण के लिए जन चौपाल कार्यक्रम लगाए जा रहे हैं बागबाहरा विकासखंड में शासकीय हाई स्कूल टेमरी में पहला जन चौपाल लगाया गया था। इस दौरान शासन के अलग-अलग विभागों के योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई, तथा पात्रता अनुसार सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए अपील की गई। प्रशासन की ओर से आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief