फरसाबहार (वायरलेस न्यूज़) रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय ने लोकसभा सत्र के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात कर लोकसभा क्षेत्र के रायगढ़ एवं जशपुर जिला में नवीन रेल लाइन के विस्तार और रायगढ़ रेलवे स्टेशन में अन्य कई आवश्यक यात्री सुविधाओं को देने के विषय मे चर्चा की। एवं पत्र सौंपते हुए बताया कि मेरे लोकसभा अन्तर्गत के जिले रायगढ़ का धरमजयगढ़ ब्लॉक को रेलवे पैसेंजर लाईन से जोड़ने हेतु सर्वे कार्य हो चुका है । धरमजयगढ़ से लैलूंगा , पत्थलगांव , फरसाबहार , दुलदुला , जशपुर होते हुये लोहरदगा तक रेल लाईन का विस्तार करना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए धरमजयगढ़ से लोहरदगा तक रेलवे लाईन का विस्तार हेतु सर्वे करावें।
दूसरा कि मेरे लोक सभा का जिला जशपुर रेल लाईन से अछूता है । जिले वासियों को रेल से सफर करने हेतु झारसुगुडा , अम्बिकापुर , रायगढ़ तथा रांची जाना पड़ता है। अतः चिनार प्रोजेक्ट के तहत झारसुगुडा से अम्बिकापुर तक नवीन रेल मार्ग की आवश्यकता है । झारसुगुडा से दुग्धी उत्तरप्रदेश जाने हेतु झारसुगुडा से तपकरा , कुनकुरी , बगीचा होते हुये अम्बिकापुर तक नवीन रेल मार्ग हेतु सर्वे करावें। इस रेल मार्ग के स्वीकृति से व्हाया अम्बिकापुर होते हुये मध्यप्रदेश के शहडोल, कटनी, जबलपुर व उत्तरप्रदेश में प्रयागराज, वाराणसी आदि जाने में सुगमता होगी ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief