बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) जेल डीजी संजय पिल्ले आज दोपहर केंद्रीय जेल बिलासपुर पहुचे, जेल का उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक निरीक्षण किया, संचालित उद्योग और नये बैरक मे जाकर उन्होंने कैदियों से बातचीत भी कि. जेल प्रशासन के कार्यों पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया.

जेल डीजी संजय पिल्ले नें केंद्रीय जेल बिलासपुर का औचक निरीक्षण किया. कोरोना काल के बाद डीजी जेल का यह जेल मे दूसरा निरिक्षण था. यहाँ उन्होंने पाकशाला, उद्योग सहित बैरको का निरिक्षण किया, करीब डेढ़ घंटे जेल के भीतर रहे श्री पिल्ले नें कहा कि करीब 20 बैरक और बनाये जायेंगे जिससे 1000 हजार क्षमता बढ़ेगी, साथ हीं उन्होंने बैमानगोई मे प्रस्तावित नये जेल कि प्रशासकीय स्वीकृति मिलने और टेंडर हो जाने कि जानकारी दी.

आकस्मिक निरिक्षण पर पहुचे श्री पिल्ले नें जेल के कार्यों पर संतोष जताया. निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक एसएस तिग्गा और जेल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief