चोरी की सूचना पर तमनार पुलिस एवं पुलिस डॉग द्वारा मौके पहुँचे
रायगढ(अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़ ) ग्राम पडिगांव थाना तमनार निवासी शिशुपाल साहू पिता स्व. धनाउराम साहू (उम्र 43 वर्ष) आज दिनांक 10.01.2021 की सुबह थाना तमनार में उसकी ज्वेलरी शॉप में चोरी की रिपोर्ट कराया गया है ।
रिपोर्टकर्ता ने बताया कि तमनार में निलांबर साहू के मकान को किराये में लेकर वर्ष 2001 से “गीता ज्वेलर्स” खोल रखे हैं । प्रतिदिन की भांति दिनांक 09/01/.2021 के रात दुकान बंदकर घर चले गये थे । आज सुबह करीब 09.00 बजे दुकान आकर देखे तो कोई अज्ञात चोर 09-10 जनवरी की दरम्यानी राम दुकान के शटर को गैस कटर से काटकर दुकान अंदर रखे लोहे के तिजोरी को तोडकर सोने चांदी के जेवर जिसमें सोने का झुमका, लटकन, इयरिंग, लाकेट, मंगलसूत्र तथा चांदी का पायल, मंगल सूत्र, चेन, बिछिया, हाफ कर्धन इत्यादि जुमला कीमत करीबन 4 से 5 लाख रूपये तक का चोरी कर ले गया था । अज्ञात चोर दुकान अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी ले गये हैं । चोरी की सूचना पर तमनार पुलिस एवं पुलिस डॉग द्वारा मौके का मुआयना किया गया है । एसडीओपी धरमजयगढ़ के नेतृत्व में माल मुल्जिम की पतासाजी हेतु टीम का गठन किया गया है । चोरी की रिपोर्ट पर थाना तमनार में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 06/2021 धारा 457, 380 IPC कर विवेचना की जा रही है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप