(.पुष्पेन्द्र श्रीवास.) कोरबा छोटे पर्दे पर कार्यक्रम देख रही पत्नी पर पति ने एकाएक चाकू से कई हिस्सों में हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। किसी तरह उसने अपनी जान बचाई। परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । मानिकपुर पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही हैं।

शारदा विहार वार्ड के अंतर्गत आने वाले चिमनी भट्टा इलाके में यह घटना हुई। इस इलाके में संचालित होने वाले टिंबर शॉप में काम करने वाले नारायण पटेल के पास रिश्तेदार और अन्य लोग मेहमानी करने आए थे। घर के सदस्य भोजन बनाने व्यस्त थे उसी दौरान सहारन पटेल ने अपनी पत्नी गीता देवी पटेल पर चाकू से हमला कर दिया। उस समय गीता छोटे पर्दे पर कार्यक्रम देख रही थी। हमले में बुरी तरह से लहूलुहान होने के बाद महिला ने किसी तरह दरवाजा खोला और भागकर अपनी जान बचाई।

नारायण पटेल ने बताया कि उसका भाई आदत गंजेड़ी है और आए दिन पत्नी से मारपीट करता है घटना के बाद वह फरार हो गया।पीड़िता ने बताया कि पहले भी उसके साथ मारपीट हो चुकी है लेकिन चाकूबाजी जैसा कारनामा पहली बार हुआ है।मानिकपुर पुलिस ने सूचना मिलने पर इस मामले में अपराध पंजीबद्ध किया है और जांच-पड़ताल शुरू कर रही है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief