बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़)एसईसीएल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रहे और हम सबके प्रिय लेखक, कवि एवं पत्रकार श्री परितोष चक्रवर्ती जी निधन रायपुर में हो गया । उनका विगत 5 मार्च से रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल,रायपुर,में केंसर का इलाज चल रहा था। इस चिकित्सकीय प्रक्रिया के दौरान वे काफी कष्ट से गुजर रहे थे। आज सुबह 5.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव देह आज दोपहर 3 बजे उनके निज निवास-सी-401, अशोका रतन, खम्हारडीह, रायपुर से देवेन्द्र नगर मुक्तिधाम के लिए ले जाया जाएगा। आप सब प्रार्थना कीजिये कि भगवान ने उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
श्री परितोष चक्रवर्ती छत्तीसगढ़ में काफी लोकप्रिय रहे हैं सभी से वे हमेशा आत्मीयता से मिला करते थे। “वायरलेस न्यूज़”परिवार की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि ॐ शान्ति।

परिचय चक्रवर्ती (पुत्र )
9229259201

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief