बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर श्री ए एन सिन्हा तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल श्री ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर द्वारा रेल यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था व उनके अपने गणतव्य तक सुरक्षित पहुॅंचने में अतुल्य योगदान दिया जा रहा है। इसी क्रम में दिनॉंक 02.04.2022 को एक यात्री जिनका नाम व पता मालिक दास महंत उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम बेलाजुआ, थाना-जैजैपुर, जिला जॉजगीर चॉंपा (छ.ग.) द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर में सूचना दिया गया कि वे अपनी पत्नी श्रीमती प्रभा महंत पति उम्र 45 वर्ष, के साथ गाडी सं.20848 उधमपुर से उसलापुर तक की यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान ग्वालियर स्टेशन आने पर उनकी पत्नी स्टेशन प्लेटफार्म में पानी पीने के लिए उतरी थी परन्तु गाडी में भीड होने की वजह से चढ नही पाई। इस बात सूचना मिलने के उपरान्त पोस्ट प्रभारी के निर्देशानुसार कार्य करते हुए ड्यूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा द्वारा मंडल नियंत्रण कक्ष व क्षेत्रिय नियंत्रण कक्ष बिलासपुर तथा ग्वालियर रेलवे सुरक्षा बल से समन्वय स्थापित कर ग्वालियर के तरफ से बिलासपुरआने वाली गाड़ी संख्या 18478 में खोजबीन कर कोच में उक्त महिला को गाडी से उतारकर रे.सु.ब.पोस्ट बिलासपुर में लाया गया और उनके परिजनों को सूचना दी गई। आज दिनॉंक 02.04.2022 को ही उनके पिता और पुत्र के आने पर उक्त महिला को सुरक्षित उन्हें सुपुर्द किया गया तथा महिला अपने परिवार जनों तक सुरक्षित पहुॅच गई।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief