बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़)

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) / मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ का दो दिवसीय प्रांतीय महाधिवेशन 31 मार्च एवं 1 अप्रैल को अमरकंटक में सम्प्पन हुआ। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के इस दो दिवसीय महाधिवेशन का शुभारंभ मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह एवं अन्य अतिथियों के साथ प्रदेश के 50 जिलों से आए हजारों पत्रकार बन्धु शामिल हुए ।

म प्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया के कुशल मार्ग दर्शन में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रांतीय महाधिवेशन तथा साधारण सभा की बैठक मां नर्मदा के उद्गम नगरी अमरकंटक में श्री कल्याणसेवा आश्रम में आयोजित की गई थी। सम्मेलन को सफल बनाने में प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष मो अली, महासचिव सुनील त्रिपाठी, मनोज द्विवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, शहडोल संभाग के अध्यक्ष एवं आयोजन समिति के सचिव अजीत मिश्रा का विशेष सहयोग से सम्प्पन हुआ।पत्रकारों के स्वागत और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला एवं स्थानीय प्रशासन, नगर परिषद, अमरकंटक विकास प्राधिकरण के लोगों ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

सम्मेलन के प्रथम दिवस मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया के विशेष आमन्त्रण पर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा अमरकंटक साथी पत्रकारों के साथ पहुंचे थे उन्हें मंच पर स्थान देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम उपरान्त आयोजन समिति के संयोजक मनोज द्विवेदी, सह संयोजक अजीत मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर पाण्डेय, श्रवण उपाध्याय, गजानंद गर्ग, विजय उर्मलिया ने श्री कल्याण सेवा आश्रम के समाजसेवी संत परम आदरणीय श्री हिमाद्री मुनि जी महाराज, स्वामी जगदीश आनंद जी महाराज, स्वामी धर्मानंद जी महाराज, स्वामी हर्ष रूप जी महाराज , स्वामी नर्मदा नंद जी महाराज , श्री महंत राम भूषण दास जी महाराज, शांति कुटी आश्रम , मृत्युंजय आश्रम के योगेश दुबे जी, अरंडी संगम स्थित परम योगी बाबा सीताराम जी महाराज ट्रस्ट ,अमरकंटक का साल, श्री फल , स्मृति चिन्ह प्रदान कर सहयोग के लिये आभार प्रकट करते हुए उनका अभिनन्दन किया।