कोरबा:डकैती में आरटीओ सहित अंतरप्रांतीय गिरोह पकड़ाया,बड़ी सफलता
(.पुष्पेन्द्र .श्रीवास.) / कोरबा जिले में 17 मार्च की रात किये गए सनसनीखेज घटनाक्रम में 15 लाख रुपए की डकैती के मामले में करतला पुलिस को अच्छी सफलता मिली है। अंतरप्रांतीय गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और शेष की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में गठित पांच अलग-अलग टीमों के सहयोग से मामले में फतेहपुर उत्तर प्रदेश के राजेश निषाद, संजय निषाद और धर्मेंद्र उर्फ आरटीओ को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में प्रयुक्त ट्रक और एक कार भी बरामद की गई है।
बता दें कि घटना दिनांक को 10-11 अज्ञात लोगों ने मिलकर पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के ग्राम केरवा में स्थित कैम्प से कीमती उपकरणों की डकैती को अंजाम दिया था। 765 केव्ही पॉवर ट्रांसमिशन के लिए टॉवर और तार बिछाने का काम तमनार से पॉवर ग्रिड भंैसमा तक चल रहा है। साइट पर मौजूद सामानों की रखवाली के लिए चौकीदार हैं। 17 मार्च को रात करीब 11.30 बजे यहां 10-11 अज्ञात लोग पहुंचे और चौकीदारों को जंगल की ओर ले जाकर हाथ-पैर बांधकर और कंबल ओढ़ाकर बंधक बना कर जान से मारने की धमकी देकर 5 नग कंडक्टर भरा ड्रम चोरी कर लिया। इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई गई है। रिपोर्ट पर करतला पुलिस ने धारा 395 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर फरार डकैतों और सामानों की तलाश शुरू की थी।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत