बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) आरपीएफ बिलासपुर द्वारा कराया गया चोटिल यात्री का इलाज प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर श्री एन सिन्हा तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर श्री ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर द्वारा दिनांक 11.04.2022 को गाड़ी संख्या 13288 में राडरकेला से बिलासपुर तक यात्रा करे रहे यात्री जिनका नाम- रामविलास डूंगे पिता. स्व. शोभाराम उमग्र- 62 वर्ष निवासी- बी-188 सैकटर 18 राउरकेला उडीसा का रहने वाला है जो कि बिलासपुर स्टेशन में सीढी से उतरते समय गिर जाने से हाथ में चोट लग गया जिसे पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक के. पी. तिवारी स्टेशन प्रबंधक को सूचना देकर उचित उपचार हेतु रेलवे चिकत्सिालय बिलासपुर ले गया रेलवे के डॉं ने उपचार किये व बताये कि हाथ में फैक्चर है, हाथ में कच्चा प्लास्टर लगाया गया है। आप अपने गंतव्य स्टेशन जाने के लायक हो कि नही तब उक्त यात्री ने अपना आगे का यात्रा करना बताया जो कि बिलासपुर से इटारसी तक पी. एन. आर. नंबर 6265932218 के अनुसार ए-1 में 19 एवं 21 नंबर बर्थ में यात्रा कर रहे है। मैं अपने परिवार के साथ हूं मै आगे यात्रा कर सकता हूं

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief