*रायगढ़
(वायरलेस न्यूज़) ।
पुलिस चौकी प्रभारी जुटमिल निरीक्षक उत्तम साहू के नेतृत्व में #जूटमिल पुलिस द्वारा आज दिनांक 12.04.2022 के दोपहर करीब 15.00 बजे कैदीमुडा में *दो स्थान पर* 52 पत्ते ताश से जुआ खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है ।

कैदीमुडा धन्नू के मकान के पास 6 जुआरियों से 11,200 रूपये, 52 पत्ती ताश तथा राम धीरज निषाद घर पास गली में 7 जुआरियों से ₹14,300 की जप्ती की गई है । जुआरियों पर पुलिस चौकी जूटमिल (थाना कोतवाली) में पृथक-पृथक 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है । *कैदीमुडा धन्नू के मकान के पास पकड़े गये 6 जुआरियान*-अमीर हमजा पिता अली अकबर उम्र 28 वर्ष बाजीराव पारा रायगढ़ नवाब अली पिता जुम्मन अली 31 साल मौदहापारा सूरज शुक्ला पिता स्वर्गीय किशनलाल शुक्ला 25 साल कैदीमुड़ा हिमांशु सिंह पिता प्रदीप सिंह उम्र 23 साल निवासी कैदीमुड़ा विक्की चौधरी पिता रामलाल चौधरी उम्र 25 साल निवासी जूटमिल सामने गली रायगढ़ अरबाज खान पिता रोशन अली उम्र 20 वर्ष साकिन जूटमिल सामने गली रायगढ़ ।
कैदीमुडा राम धीरज निषाद घर पास गली में जुआ खेल रहे 7 जुआरियान –गोलू चौहान पिता उत्तम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी मेडिकल कॉलेज के पास चक्रधरनगर अजहरूद्दीन पिता मोहम्मद हमीद उम्र 24 वर्ष निवासी मौदहापारा जूटमिल राम धीरज निषाद पिता राम नारायण निषाद उम्र 54 वर्ष निवासी कैदीमुड़ा जूटमिल गफ्फार खान उर्फ बाबू पिता जमाल खान उम्र 40 वर्ष बाजीराव पारा जूटमिल रामू बंजारे पिता स्वर्गीय साधु राम बंजारे उम्र 32 वर्ष निवासी मौदहापारा जूटमिल दादू साहू पिता फिरथराम साहू उम्र 24 वर्ष निवासी जूटमिल सामने गली गोकुल सिंह पिता स्वर्गीय सिदार सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी बाजीराव पारा चौकी जूटमिल ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप