*रायगढ़
(वायरलेस न्यूज़) ।
पुलिस चौकी प्रभारी जुटमिल निरीक्षक उत्तम साहू के नेतृत्व में #जूटमिल पुलिस द्वारा आज दिनांक 12.04.2022 के दोपहर करीब 15.00 बजे कैदीमुडा में *दो स्थान पर* 52 पत्ते ताश से जुआ खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है ।
कैदीमुडा धन्नू के मकान के पास 6 जुआरियों से 11,200 रूपये, 52 पत्ती ताश तथा राम धीरज निषाद घर पास गली में 7 जुआरियों से ₹14,300 की जप्ती की गई है । जुआरियों पर पुलिस चौकी जूटमिल (थाना कोतवाली) में पृथक-पृथक 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है । *कैदीमुडा धन्नू के मकान के पास पकड़े गये 6 जुआरियान*-अमीर हमजा पिता अली अकबर उम्र 28 वर्ष बाजीराव पारा रायगढ़ नवाब अली पिता जुम्मन अली 31 साल मौदहापारा सूरज शुक्ला पिता स्वर्गीय किशनलाल शुक्ला 25 साल कैदीमुड़ा हिमांशु सिंह पिता प्रदीप सिंह उम्र 23 साल निवासी कैदीमुड़ा विक्की चौधरी पिता रामलाल चौधरी उम्र 25 साल निवासी जूटमिल सामने गली रायगढ़ अरबाज खान पिता रोशन अली उम्र 20 वर्ष साकिन जूटमिल सामने गली रायगढ़ ।
कैदीमुडा राम धीरज निषाद घर पास गली में जुआ खेल रहे 7 जुआरियान –गोलू चौहान पिता उत्तम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी मेडिकल कॉलेज के पास चक्रधरनगर अजहरूद्दीन पिता मोहम्मद हमीद उम्र 24 वर्ष निवासी मौदहापारा जूटमिल राम धीरज निषाद पिता राम नारायण निषाद उम्र 54 वर्ष निवासी कैदीमुड़ा जूटमिल गफ्फार खान उर्फ बाबू पिता जमाल खान उम्र 40 वर्ष बाजीराव पारा जूटमिल रामू बंजारे पिता स्वर्गीय साधु राम बंजारे उम्र 32 वर्ष निवासी मौदहापारा जूटमिल दादू साहू पिता फिरथराम साहू उम्र 24 वर्ष निवासी जूटमिल सामने गली गोकुल सिंह पिता स्वर्गीय सिदार सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी बाजीराव पारा चौकी जूटमिल ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.22रेल मंत्री अश्विन वैष्णव 25 को रायपुर आयेंगे कार्यक्रम कि सुचना पश्चात रेल अधिकारी अलर्ट पर
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन