बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) ।बिलासपुर आरपीएफ की मानवतावादी सोच का परिणाम है कि ट्रेनों से उतरकर पानी भरने वाले लोगो की ट्रेन छूटने के बाद परिजनों से अलग हुए लोगो को उनके बिछड़े लोगो से मिलवाने का कार्य ईमानदार सोच से ही सम्भव हुआ है झारसुगड़ा में पानी भरने ट्रेन से उतरे युवक को ट्रेन छूटने के बाद भी उनके परिजनों को आरपीएफ की टीम ने सुपुर्द कर एक नेक कार्य किया है । बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी ने बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर श्री एन सिन्हा तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल श्री ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर द्वारा एक मानवता का कार्य करते हुए यात्रा के दौरान भटके लड़के को उसके परिजनों तक पहुंचाया गया घटना इस प्रकार है कि दिनांक 11 अप्रैल 2022 को अरबाज़ खान पिता स्व नाज़िम उम्र – 18 साल निवासी –सरदार रोड हजारीबाग थाना – सदर जिला – हजारीबाग राज्य – झारखंड और उसकी बहन नाम अफसाना परवीन उम्र – 13 वर्ष गाड़ी संख्या – 17322 वास्कोडिगामा वीकली एक्सप्रेस के कोच न॰ एस 9 के 31,32 मे रांची से सिकंदराबाद जंक्शन अपनी खलेरी बहन के यहाँ घूमने जा रहे थे | झारसुगुड़ा स्टेशन मे अरबाज़ खान पानी की बॉटल खरीदने के लिए नीचे उतरे और उक्त गाड़ी झारसुगुड़ा स्टेशन से छूटने लगी थी जैसे ही उनको पता चला की गाड़ी छूट रही है वैसे ही वह गाड़ी के पीछे पीछे दौड़ने लगे लेकिन गाड़ी को पकड़ नहीं पाये और गाड़ी झारसुगुड़ा स्टेशन से रवाना हो गयी | बिलासपुर से झारसुगुड़ा तक एस्कॉर्ट कर रही एस्कॉर्ट पार्टी के पार्टी कमांडर स उप निरी एसएल बघेल द्वारा एक बच्चे को परेशान हालत मे देखकर कारण पूछा तब बच्चे के द्वारा पूरी जानकारी पार्टी कमांडर को दिया गया | पार्टी कमांडर के द्वारा पूरी घटना के बारे में निरीक्षक भास्कर सोनी को बताए जाने पर निरीक्षक भास्कर सोनी के निर्देशन सहायक उपनिरीक्षक एसएल बघेल के द्वारा उसकी बहन और परिवारिजनों को बच्चे की जानकारी दिया गया और सही सलामत होना बताया और गाड़ी संख्या 12130 आजाद हिन्द एक्सप्रेस से बिलासपुर लाया गया| आज दिनांक 13 अप्रैल 2022 को बच्चे के घर से उनकी माँ और चाचा के बिलासपुर स्टेशन पहुँचने पर उनको उनके बच्चे से मिलवाया और और सही सलामत उक्त बच्चे को उनके परिवारिजनों को सुपुर्द किया गया |परिजनों ने भी बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी और उनकी पूरी आरपीएफ की टीम को इस नेक कार्य के लिए साधुवाद दिया है।