बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़)1. अपराध संख्या-* 27/22 U/S 20(b) एनडीपीएस एक्ट *2.बरामद तथा जप्त संपत्ति का मूल्य** एक आसमानी रंग के पिट्ठू बैग में 05-05 किलो का दो पैकेट गांजा मूल्य लगभग 50,000 ₹

3. गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम और पता नूतन कुमार पाल पुत्र निर्मल कुमार, उम्र-24 वर्ष,निवासी-रानीखमा,थाना-मोहना,जिला-गजपति(उड़ीसा)
7. घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 15/04/22 को रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर निरीक्षक-भास्कर सोनी, Asi एस.एल.बघेल साथ स्टॉप तथा जीआरपी बिलासपुर प्रभारी उप निरीक्षक हरीश शर्मा साथ स्टाफ के रेलवे बोर्ड नई दिल्ली द्वारा मादक पदार्थों तथा आपत्तिजनक व प्रतिबंधित समानो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई/ धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन सतर्क में कार्रवाई हेतु रेलवे स्टेशन बिलासपुर में रवाना हुए थे इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर 5 पर आई गाड़ी संख्या 18477 उत्कल एक्सप्रेस के इंजन के तरफ से दूसरी जनरल बोगी D-1में एक व्यक्ति नाम पता-नूतन कुमार पाल पुत्र निर्मल कुमार उम्र-24 वर्ष,निवासी-रानीखमा,थाना-मोहना,जिला-गजपति(उड़ीसा) रेल यात्रा टिकट संख्या-214025, दिनांक-14/04/ 22,भुवनेश्वर से झांसी तक को आसमानी रंग के पिट्ठू बैग में पांच 5 किलो के दो पैकेट में 10 किलो गांजा जिसकी अनुमानित कीमत ₹50000 के साथ रंगे हाथ समय लगभग 16:50 बजे पकड़ा गया जिसे एनडीपीएस एक्ट में दर्शाए गए प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई करते हुए जीआरपी थाना बिलासपुर लाकर अपराध संख्या 27/22 U/S 20(b) एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को आज दिनांक 16/04/22 को माननीय न्यायालय बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया