बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़)1
. अपराध संख्या-* 27/22 U/S 20(b) एनडीपीएस एक्ट *2.बरामद तथा जप्त संपत्ति का मूल्य** एक आसमानी रंग के पिट्ठू बैग में 05-05 किलो का दो पैकेट गांजा मूल्य लगभग 50,000 ₹
3. गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम और पता नूतन कुमार पाल पुत्र निर्मल कुमार, उम्र-24 वर्ष,निवासी-रानीखमा,थाना-मोहना,जिला-गजपति(उड़ीसा)
7. घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 15/04/22 को रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर निरीक्षक-भास्कर सोनी, Asi एस.एल.बघेल साथ स्टॉप तथा जीआरपी बिलासपुर प्रभारी उप निरीक्षक हरीश शर्मा साथ स्टाफ के रेलवे बोर्ड नई दिल्ली द्वारा मादक पदार्थों तथा आपत्तिजनक व प्रतिबंधित समानो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई/ धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन सतर्क में कार्रवाई हेतु रेलवे स्टेशन बिलासपुर में रवाना हुए थे इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर 5 पर आई गाड़ी संख्या 18477 उत्कल एक्सप्रेस के इंजन के तरफ से दूसरी जनरल बोगी D-1में एक व्यक्ति नाम पता-नूतन कुमार पाल पुत्र निर्मल कुमार उम्र-24 वर्ष,निवासी-रानीखमा,थाना-मोहना,जिला-गजपति(उड़ीसा) रेल यात्रा टिकट संख्या-214025, दिनांक-14/04/ 22,भुवनेश्वर से झांसी तक को आसमानी रंग के पिट्ठू बैग में पांच 5 किलो के दो पैकेट में 10 किलो गांजा जिसकी अनुमानित कीमत ₹50000 के साथ रंगे हाथ समय लगभग 16:50 बजे पकड़ा गया जिसे एनडीपीएस एक्ट में दर्शाए गए प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई करते हुए जीआरपी थाना बिलासपुर लाकर अपराध संख्या 27/22 U/S 20(b) एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को आज दिनांक 16/04/22 को माननीय न्यायालय बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर