रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) श्रीमती गोमती साय, माननीय सांसद (रायगढ़ लोक सभा क्षेत्र) द्वारा आज दिनांक 16 मई 2022 को श्री दिवाकर कौशिक, मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी-लारा) की उपस्थिती में एनटीपीसी लारा द्वारा आयोजित एक माह व्यापी ट्रेनिंग कार्यक्रम बालिका सशक्तिकरण अभियान -2022 का शुभारंभ एनटीपीसी में किया गया। श्रीमती गोमती साय, माननीय सांसद द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर उपस्थित बच्चों तथा उनके अभिभावक कों संबोधित करते हुए माननीय सांसद मोहोदय ने बालिका सशक्तिकरण अभियान को छोटे बालिकाओं के लिए बहुत उपयोगी बताते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की भरपूर आनंद लेते हुए पूर्ण लाभ लेने के लिए सभी को आग्रह इया। उनकी भाषा में जैसे कुम्हार एक मटकी को बनाते समय सही कारीगरी कौशल को अपनाते हुए उसकी गठन करता है ठीक वेसे ही छोटी उम्र में बालिकाओं की अध्ययन के साथ साथ जीवन जीने की कला सीखने की मौका एनटीपीसी द्वारा प्रदान की जा रही है यह बहुत ही अछि बात है। छोटी उम्र में सही मार्ग दर्शन मिलने से जीवन की प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है और सभी बालिकाएँ अपनी जीबन में सफलता को प्रपट करें यही मेरी प्रार्थना है।
श्री दिवाकर कौशिक, मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी लारा) ने कहा एनटीपीसी सिर्फ बिजली नहीं बनती है, बालिका सशक्तिकरण अभियान की माध्यम से छोटी छोटी बालिकाओं को जीवन में आगे बढ़ाने की कला सीखा रहा है, इसकी सही उपयोग कर बालिकाएँ अपनी सपने को साकार करें।
बालिका सशक्तिकरण अभियान, छोटी छोटी बालिकाएँ जो की 10-11 साल उम्र की है उनको एक माह की आवशीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की आयोजन कर रहा है,जिसमे पढ़ाई लिखाई के साथ साथ रचनात्मक कार्य जैसे चित्र काला, ड्राइं एवं पेंटिंग, गायन, नृत्य, अभिनय, योगाशन एवं आत्मरक्षा आदि शिखाया जाएगा। इस एक माह व्यापी प्रशिक्षण के उपरांत आखिर में उनका मूल्याकन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर श्रीमती गोपिका गुप्ता, डीडीसी सदशया, श्रीमती पूनम सोलंकी, नेता प्रतिपक्ष (रायगढ़ नगर निगम), बीडीसी सदाशया, ग्रामों की सरपंच, एनटीपीसी की सभी महाप्रबंधक, यूनियन एवं असोशिएशन की पदाधिकारी, प्रेरिता महिला समिति की सदशय, अवहिभावकों एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप