बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) ड्यूटी में तैनात सउनि एस के बोस साथ में प्लेटफार्म ड्यूटी में तैनात महिला आरक्षक नेहा के साथ गस्त के दौरान प्लेटफार्म सं0 02-03 पर दो बैग लावारिस हालात में मिला जिसके बारे में आसपास के लोगो से पूछने पर कुछ पता नही चल सका जिसके बाद उक्त बैग को रेसुब पोस्ट बिलासपुर में लाया गया एवं चैक करने पर उसमें मिली मेडिकल रिपोर्ट पर लिखे मोबाईल नं 7805992641 से उक्त बैग के मालिक से सम्पर्क किया गया एवं बैग की सलामती के बारे में बताया जिसके बाद दिनांक 16.05.2022 को समय करीबन 11.00 बजे एक व्यक्ति रेसुब पोस्ट बिलासपुर में आया जिसने अपना नाम प्रवेश बरला पिता मनबोध बरला उम्र 37 साल निवासी भेलवां जिला जशपुर छ0ग0 का रहने वाला बताया जो गाडी सं 18574 से अपनी बहन के साथ जयपुर से बिलासपुर तक की यात्रा कर रहे थे जिनका पीएनआर सं 2339543488 है। जिसके बाद उन्हे गाडी सं 12833 से बिलासपुर से झारसुगुडा तक की यात्रा करना था। गाडी 12833 अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस में चढते समय जल्दबाजी में अपना बैग प्लेटफार्म सं0 02-03 में भूल गये थे। जिसके बाद उन्हे उनका बैग दिखाया गया एवं सामान की पुष्टि की गयी जिसके बाद सउनि के पी तिवारी के द्वारा उनका बैग जिसमें कपडे, बैल्ट मेडिकल रिपोर्ट, 6000 रूपये कैश जिनकी कुल कीमत करीबन 10000 रूपये बतायी को सही सलामत सुपुर्द किया गया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.22पॉवर कंपनी के अधिकारियों ने तोरवा में किया वृक्षारोपण ईडी श्री अम्बस्ट ने लगाया पौधा
Uncategorized2025.07.22न्यायपालिका में भी ‘पॉवर पॉलिटिक्स’ की दस्तक!* *वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नाम का असर, अधिवक्ताओं में रोष* *बाईपास कर दी गई प्रक्रिया, संघ के पैनल को नजरअंदाज कर दी गई नियुक्ति*
Uncategorized2025.07.21नकली होने के संदेह में 660 किलो खोवा और 35 किलो पनीर जब्त*
Uncategorized2025.07.21नियंत्रक के निर्देश पर बिलासपुर खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कॉस्मेटिक एवं औषधीयो की सघन जांच अभियान चला 30 हजार रु. मूल्य की औषधि जप्त की