SP ने मजदूरों को भीषण गर्मी के चलते लस्सी और कोल्ड ड्रिंक पिलाया

(पुष्पेन्द्र श्रीवास वायरलेस न्यूज़) कोरबा एसपी भोजराम पटेल का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया। मजदूरों को गर्मी से बचाने एसपी ने लस्सी और कोल्ड ड्रिंक्स पिलाया।

छत्तीसगढ़िया व्यक्तित्व से अपनी अलग पहचान बनाने वाले कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने चिलचिलाती धूप में कार्य कर रहे मेहनतकश मजदूरों को देख कर अपने कदम रोक लिए। पुलिस कप्तान श्री पटेल ने उनसे कहा- भाई अब्बड़ गर्मी हावे थोर कनी जूस लस्सी अउ ठंडा पी लेवा। एसपी की ये बात सुनकर मजदूरों की थकान ऐसे ही दूर हो गई मानो गर्मी में भी ठंडी का एहसास होने जैसा।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief