अनूपपुर (वायरलेस न्यूज़) :- बिलासपुर से कटनी तक जाने वाली मेमू ट्रेन में आज बाद हादसा टल गया । प्राप्त सूचना के अनुसार अनूपपुर और अमलाई के बीच तार छतिग्रस्त होने से ट्रेन के विद्युतग्राही या पेंटोग्राफ में फस गई और टूट कर ट्रेन के डिब्बे के ऊपर गिर गई । जिससे यात्रियों में अचानक हड़कंप मच गया और ट्रेन रुकते ही भगदड़ मच गई ।

गनिमत रही कोई हताहत नही हुआ। दरसल रेलवे कर्मचारियों को इस बारे में सूचना एक व्यक्ति द्वारा दी गई थी । ब्रजभान जी ने अपने ने 6265570931 नंबर इंजीनियर अमृत लाल पंकज जी को 9752492784 दी गई थी । रेलवे द्वारा इस लापरवाही से कई लोगो की जान का खतरा बन गया गया था ।

रेलवे कर्मचारियों द्वारा इस लापरवाही को समझना बहुत मुश्किल है कि क्यो
यात्रियों के जान से खिलवाड़ किया गया।