बिलासपुर/भाटापारा (वायरलेस न्यूज़) हथबंद रेल्वे स्टेशन में रेसुब और विजलेंस टीम ने मारा छापा सात टिकटो के साथ बेमेतरा के ट्रेवल एजेंट का आदमी रेल्वे टिकट क्लर्क के साथ चढ़ा भाटापारा आरपीएफ़ के हत्थे ।

शनिवार को रेल सुरक्षा बल भाटापारा को मिली गुप्त सूचना पर रेल सुरक्षा बल की एक विशेष टीम ने रेसुब के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशानिर्देश का पालन करते हुए विजलेंस बिलासपुर की टीम के साथ हथबंद रेल्वे स्टेशन के बुकिंग काउंटर में दबिश देकर तत्काल टिकट बनाने के समय एक युवक और टिकट क्लर्क को सात टिकट के साथ गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए भाटापारा रेसुब पोस्ट में पदस्थ उपनिरीक्षक बीडी गोस्वामी ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए एन सिन्हा के निर्देशन एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में शनिवार दिनांक 25 जून 22 को गुप्त सूचना मिलने पर आरपीएफ पोस्ट भाटापारा के सहायक उप निरीक्षक एमके पोर्ते बल सदस्य के साथ हथबंद रेलवे स्टेशन बुकिंग काउंटर में विजिलेंस बिलासपुर के साथ मिलकर बुकिंग काउंटर में तत्काल टिकट के समय दबिश देकर एक व्यक्ति जिसका नाम उदय धृतलहरें तथा बुकिंग क्लर्क हथबंद अमित कुमार सिन्हा दोनों का रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल थाना भाटापारा लाया गया । उदय ने आरपीएफ़ की पूछताछ में काबुल किया कि वो सतगुरु ट्रैवल्स नया बस्ती बस स्टैंड बेमेतरा के मालिक आकाश रोहरा के लिए टिकट बनाने कई बार आ चुका है । टिकट काउंटर में वो क्लर्क को 6000 रुपये दे चुका था कुल 8170 का टिकट बना था। उसे हथबंद में टिकट बनाने आकाश रोहरा भेजता था बहराल रेसुब भाटापारा ने उनके कब्जे से बनारस से एलटीटी के चार और पटना साहिब से एलटीटी के तीन कुल सात लोगो का टिकट मूल्य 8170 रुपये जप्त किया। उनके विरुद्ध भाटापारा पोस्ट में अपराध क्रमांक 1952 /22 u/s143 दर्ज किया गया। रेसुब पोस्ट भाटापारा और विजलेंस टीम बिलासपुर की कार्यवाही से टिकटो की कालाबाजारी करने वाले लोगो और रेल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप