● किशोरी के अचानक लापता होने से परिजन जता रहे थे महानगर ले जाने की आशंका…..
*रायगढ़* । कापू पुलिस की कल दिनांक 02.07.2022 को किशोर बालिका के लापता की रिपोर्ट पर गंभीरता पूर्वक तत्परता से कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर बालिका ढूंढ निकालकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है बालिका के कथन उपरांत अग्रिम कार्यवाही किया जावेगा। कल दिनांक 02.07.2022 को 17 वर्षीय बालिका के परिजन थाना कापू आकर बालिका को दिनांक 01.07.2022 के रात्रि अचानक घर से निकल कर कहीं चले जाने के संबंध में बालिका के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराएं । परिजन बताये की लड़की काम करने बाहर जाऊंगी की जिद लगाए हुए थी जिसे कहीं काम करने जाने की जरूरत नहीं है कहकर मना किए थे । परिजन आशंकित थे कि कहीं कोई बालिका को कहीं काम के बहाने बड़े शहर तो नहीं ले गया। परिजनों के बालिका के विषय में इस प्रकार की बातें बताएं जाने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कापू उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए अज्ञात आरोपी के विरुद्ध *धारा 363 आईपीसी* के तहत अपराध कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर तत्काल बालिका के रिश्तेदार, सहेलियों व जान परिचित लोगों के नाम, मोबाइल नंबर के साथ सूची तैयार कर थाने के विवेककों एवं बीट आरक्षकों को संबंधितों से पूछताछ कर जानकारी लेने कहा गया । इसी दरमियान स्टाफ को जानकारी मिली कि बालिका पत्थलगांव में देखी गई है, तत्काल पुलिस टीम पत्थलगांव पहुंची । जहां से बालिका को लाया गया बालिका बताई की घर की तंगी हालत को देखकर काम की तलाश में पत्थलगांव चली गई थी, जहां सहेली के घर रुकी थी। घर के लोग और पुलिस की खोजबीन की जानकारी पर घर लौटने का मन बना ली। बालिका को थाने लाकर कापू थाने की महिला स्टाफ बालिका से पूछताछ करने पर बालिका किसी प्रकार का अवांछित घटना नहीं होना बताई है । बालिका को थाना प्रभारी द्वारा किसी के द्वारा महानगरों में अच्छा काम दिलाने का झांसा दिए जाने पर बगैर माता-पिता व थाने में जानकारी दिए बगैर नहीं जाने के लिए सचेत किए । बालिका को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया है। कल चाइल्ड लाइन व महिला अधिकारी से कथन पश्चात अग्रिम कार्यवाही किया जावेगा ।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
राष्ट्रीय2025.02.07बेटे की शादी के उपलक्ष्य में गौतम अदाणी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये किए दान
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज