रायगढ । बिलासपुर।( वायरलेस न्यूज)आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश मे रेल्वे द्वारा महोत्सव मनाया जा रहा है इस उपलक्ष्य में रायगढ में भी अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। रेल सुरक्षा बल इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है

रेसुब पोस्ट रायगढ ने सोमवार को रन फॉर यूनिटी के तहत लगाई दौड़ रेल्वे कालोनी और रेल्वे लाइन के किनारे में वृक्षारोपण कर अपनी सहभागिता दर्ज करवाई है। इस संबन्ध में रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ के प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए एन सिन्हा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश मे रेल्वे द्वारा अमृत महोत्सव के तहत रेसुब पोस्ट रायगढ से रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ लगाई तथा रायगढ रेल्वे कालोनी में और रेल्वे लाइन के किनारे और अन्य स्थानों पर सोमवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम कर तकरीबन कई पेड़ रेल सुरक्षा बल रायगढ के अधिकारियों कर्मचारियों ने लगाए। इस दौरान रेल सुरक्षा बल पोस्ट के उपनिरीक्षक संजय कुमार एस , एस आर कवाची, सुनीता पटेल, सुरेश मनहर ,अरुण यादव ,संतोष शर्मा,अरुण सिंह,खिलेश्वरी सिन्हा, ज्योति ठाकरे,सहित बल सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।