प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के उद्बोधन स्थल को जीवंत रखने का हुआ संकल्प।

अनूपपुर। (वायरलेस न्यूज़)बुढ़ार ।रेल सुरक्षा बल अनूपपुर ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा पूरे जोनल मुख्यालय के तीनो बिलासपुर ,रायपुर ,नागपुर मण्डल में सभी पोस्ट और चौकी में कार्यक्रम कर आजादी के दीवानों को याद किया जा रहा। रेसुब अनूपपुर ने सोमवार को बुढ़ार में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम कर पेड़ लगाए ।। इस संबन्ध में अनूपपुर रेल सुरक्षा बल पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक महादेव लाल यादव ने वायरलेस न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए एन सिन्हा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में रेसुब अनूपपुर ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हमेशा से ही वृक्ष वातावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाते हैं। इनसे ही वर्षा जल स्तर का जल चक्र चलता है जिस जगह ज्यादा पेड़ होते हैं वहा ज्यादा बारिश होती हैं। यह भूमि की उर्वरता को बढ़ाते हैं। वन हमे शीतल छाया और हवा देते हैं। पेड़ों हमें कई प्रकार की प्राकृतिक आपदा से बचाते हैं। पेड़ों से हमें फल ,फूल ,औषधिया मिलती हैं। अतः मानव के सूखी जीवन के लिए निरंतर पेड़ लगाते रहने चाहिए तथा पेड़ों का संरक्षण करना चाहिए।
ऐसे ही विचारों को एवं बातों को चरितार्थ करते हुए आज दोपहर 2:00 बजे बुढार रेलवे रोड स्थित 1993 में बने ऐतिहासिक मंच जहां हमेशा से ही ध्वजारोहण का कार्यक्रम होता है साथ ही साथ भारत देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने उसी ऐतिहासिक मंच में उद्बोधन दिया था एवं देश में चल रहे आंदोलन को ध्यान में रखते हुए राजेंद्र प्रसाद ने अपने उद्बोधन में विभिन्न बातें कही थी, क्योंकि हमेशा से ही बुढार क्षेत्र फ्रीडम फाइटर लोगों से भरा पड़ा रहा है।।
अतः उसी ऐतिहासिक मंच को जीवंत रखने के लिए वृक्षारोपण के साथ- साथ विभिन्न विकास के कार्यों से उस क्षेत्र को विकसित करने के लिए आज वृक्षारोपण के माध्यम से वहां भारी संख्या में फलदार एवं सुगंधित वृक्षों के पौधे रोपित किए गए।।
जहां वृक्षारोपण कार्यक्रम एवम वृक्षों के महत्व को इंगित करते हुऐ, मानव जीवन में वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुऐ बताया गया कि – वृक्षारोपण का मानव जीवन से सीधा संबंध रहता है, भारतीय संस्कृति में प्राचीनकाल से ही वृक्षों को देवत्व का अधिकार प्राप्त है, तभी तो उस समय पेड़-पौधों की देवताओं के सदृश अर्चना की जाति रही है ऐसी परंपरा को निरंतर बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षों का रोपण करना चाहिए और लोगों के वृक्षारोपण करने की अपील की जानी चाहिए जिससे मानव का जीवन सुखमय रहने के साथ विकास हीन ना रहे।। ऐसे ही उद्बोधनो के साथ जनपतिनिधियों ने रेलवे स्थित राजेंद्र प्रसाद जी के उद्बोधन स्थल के आस पास वृक्षों का रोपण किए ।
वृक्षारोपण के सफल कार्यक्रम में, (आर.पी.एफ )के थाना प्रभारी एम एल यादव , स्टेशन प्रबंधक रविशंकर प्रसाद, थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्र, वरिष्ठ जन प्रतिनिधि रोहिण प्रसाद गर्ग, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शालिनी सरावगी ,नगर परिषद उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र ताम्रकार, (नाशिर राजा,, अध्यक्ष रेलवे श्रमिक यूनियन अनूपपुर ब्रांच बुढ़ार) जूनियर इंजीनियर तिवारी, (एस.एस. ई), श्रीधर यादव, रेलवे दूरसंचार विभाग से चटर्जी जी, (डीएसटीई) आर.बी प्रसाद , के साथ साथ भारी संख्या में जनप्रतिनिधि आरपीएस के अधिकारी , कर्मचारी, एवं जनता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।।
इतना ही नहीं थाना प्रभारी आरपीएफ ने यह भी जानकारी दी कि इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम के बाद जल्द ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी , या उनके परिजनो का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया जाए।।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.02वर्षा ऋतु जनित बीमारियों, संक्रमण की रोकथाम एवं जन-सामान्य को सुरक्षित खाद्य उपलब्ध कराये जाने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग प्रतिबद्ध
Uncategorized2025.08.02दंडकारण्य में श्रीराम का वनवास कई मायनों में महत्वपूर्ण* *- डॉ शाहिद अली*
Uncategorized2025.08.01कोतरारोड़ और पुसोर पुलिस की शराब तस्करी पर कार्रवाई
Uncategorized2025.08.01आरपीएफ ने राधे कंप्यूटर स्टेडियम रोड में मारा छापा हजारो की 15 नग रेलवे ई टिकट बनाते एक युवक को किया गिरफ्तार