थाना पाली जिला कोरबा

चिटफंड कंपनी सनशाइन इंफ्राबिल्ट प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर गिरफ्तार

थाना पाली क्षेत्र सहित आसपास के जिलों में करोड़ों रुपए ठगी का है आरोपी

नाम आरोपी- संजीव सिंह बघेल पिता अमर सिंह बघेल उम्र 38 साल निवासी हरिराम कापूरा ग्राम सिमराव थाना भिंड जिला भिंड मध्य प्रदेश हाल मुकाम आम्रपाली सेक्टर 76 मकान नंबर 605 नोएडा

विवरण -इस प्रकार है कि वर्ष 2016 में सनशाइन इंफ्राबिल्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी के द्वारा धोखाधड़ी कर कम समय में रकम दोगुनी होने का लालच देकर थाना पाली क्षेत्र सहित आसपास के जिले के निवेशकों से करोड़ों रुपए की ठगी की गई थी । मामले में थाना पाली में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 37/2016 धारा -420 406 409 120बी भादवि 4, 5 चिटफंड मनी सरकुलेशन एक्ट एवं छत्तीसगढ़ निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 कायम किया गया है । उक्त प्रकरण में आरोपी राजीव गिर, ओम प्रकाश अवस्थी, मुकेश कुमार बघेल को पूर्व में गिरफ्तार कर आरोपीगण के विरुद्ध माननीय जेएमएफसी कोर्ट पाली में चालान पेश किया जा चुका है। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार हैं , इसी प्रकरण के नामजद फरार आरोपी संजीव सिह को उप जेल बलोदाबाजार भाटापारा से प्रोडक्शन वारंट के अंतर्गत न्यायालय में पेश कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया है । भोजराम पटेल (भापुसे) पुलिस अधीक्षक कोरबा के दिशा-निर्देश , अभिषेक वर्मा ( रापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं ईश्वर त्रिवेदी (रापुसे) अनु. अधि. पुलिस कटघोरा के नेतृत्व में चिटफंड के मामलों में फरार आरोपियों का लगातार पतासाजी कर गिरफ्तार किया जा रहा है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक तेजकुमार यादव, सउनि डी .आर. ठाकुर, प्र आर 186 जवाहर सिह राज, आरक्षक 614 तेज प्रकाश अजय, 654 शैलेंद्र कुमार तँवर, 237 जगजीवन कंवर, 735 किशन जोशी, 376 विजेश कुमार, 398 चमार सिंह मरावी, का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief