● एक युवक की ठोंकर से मौत, आरोपियों पर थाना कोसीर में हत्या और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज…..
*रायगढ़* । कोसीर थाना प्रभारी निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय द्वारा दिनांक 06.07.2022 को थाने के मर्ग क्रमांक 12/22 धारा 174 CrPC के मृतक बीरूदास पिता कांशीदास उम्र 19 वर्ष साकिन बालपुर की मर्ग जांच पर आरोपी चिंकी ऊर्फ प्रशांत, गिरजा, दीप कुर्रे व अन्य पर हत्या तथा हत्या का प्रयास का अपराध दर्ज किया गया है । जांच पर पाया गया कि मृतक बीरूदास की मृत्यु सीएचसी सारंगढ में ईलाज के दौरान दिनांक 29-06-22 को हुआ है । सारंगढ़ पुलिस द्वारा पंचनामा एवं पोस्टमार्डम कराया गया है, पीएम रिपोर्ट में मृतक बीरूदास की मृत्यु हेड इंजुरी एवं अंदरूनी चोट से शक लगने से मृत्यु होना लेख है तथा घटना में घायलों के चोटों का डाक्टरी परीक्षण कराया गया है । मर्ग जांच दौरान घायल एवं साक्षी बताये कि मारपीट वाली घटना के 08-10 दिन पहले ग्राम सिंघनपुर के दो लडके मोटर सायकल पर एक लड़की के साथ कोसीर तरफ जा रहे थे जिन्हें ग्राम रक्सा का बंटी उर्फ सूर्या भारद्वाज और उसके दोस्त देखे थे । उसी दौरान लड़कों में बहस झगड़ा हुआ था । दिनांक 29-06-22 को बंटी अपने साथी तिलकू उर्फ उमेश साहू के साथ कोसीर गुरूजी कम्पलेक्स के पास सेलून में बाल कटवाने गया था, जहां सिंघनपुर के वहीं दोनों लडके बंटी को पहचानकर पुरानी घटना को लेकर गाली गलौज करने लगे और अपने साथियों को मोबाइल पर कॉल कर बुलाये । झगड़ा बढ़ता देख बंटी भी अपने और साथियों को कॉल कर मौके पर बुलाया । कुछ लोग झगड़ा को शांत कराये जिसके बाद मारपीट करने वाले चिंकी ऊर्फ प्रशांत वेगनआर क्रं0 सीजी 13 एबी 1991 में रक्सा जा रहे बंटी और उसके साथियों का पीछा कर उनके मोटर सायकल को डंडा से मारे और उनका पीछा कर रक्सा पहुंचे, जहां मुक्तिधाम के पास रात्रि करीब 9 बजे बंटी और उसके साथियों को जान से मारने के लिये चिंकी ऊर्फ प्रशांत अपने वेगनआर को उनके उपर चढा दिया । वेगनआर की ठोकर से बीरूदास महंत, लोकेश बनज , विजय राव, प्रवीण श्रीवास घायल हो गये थे तथा उनका मोटर सायकल पैशन प्रो क्षतिग्रस्त हो गया, घायलों को डायल 112 द्वारा सीएचसी सारगढ़ ले जाकर भर्ती कराया गया, जहाँ ईलाज दौरान बीरूदास महंत दिनांक 29.06.22 के रात्रि फौत हो गया । आरोपियों पर धारा 302, 307, 34 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है । शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी किया जावेगा ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप