सिंधी युवा विंग ने बिलासपुर के नए कलेक्टर का स्वागत किया

बिलासपुर।(वायरलेस न्यूज)अतिथि देवो भव यह परंपरा आदि काल से चली आ रही है हिंदू धर्म में इसे खास महत्व दिया जाता है और हमें सिखाया भी जाता है जो भी अतिथि आए उसका स्वागत और सम्मान किया जाना चाहिए चाहे वह हमारे रिश्तेदार हो दोस्त यार हो या जान पहचान का हो इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सिंधी समाज में भी एक नई पहल करके आगे बढ़ाया है बिलासपुर में जो भी प्रशासनिक अधिकारी ट्रांसफर होकर कर बिलासपुर आते हैं उनका स्वागत और सम्मान किया जाएगा वैसे भी बिलासपुर हमेशा प्यार बांटता है और आपसी भाईचारा और सद्भावना के साथ रहता है
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए
सोमवार 11 जुलाई पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा विंग के अध्यक्ष व पदाधिकारी गण की ओर से नए बिलासपुर के कलेक्टर सौरव कुमार का स्वागत किया गया
साथ ही एक पौधा उन्हें दिया गया अभी बरसात का मौसम है शहर को हरा भरा बनाना है और यह पौधा जहा भी लगाया जाएगा हमेशा दूसरों की सेवा करता रहेगा जैसे से बढ़ेगा सब कुछ ना कुछ देगा फल फूल देगा ऑक्सीजन देगा इस पौधे का महत्व बहुत बड़ा है
साथ ही समाज के द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों के बारे में भी जानकारी दी गई
कलेक्टर महोदय ने समाज हित कार्यों की सराहना की
पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा विंग बिलासपुर के अध्यक्ष अभिषेक विधानी , मार्गदर्शक मंडल के सदस्य
दयानंद तीर्थनी , संरक्षक विनोद लालचंदानी, सचिव नीरज जग्यासी उपाध्यक्ष अविनाश आहूजा उपस्थिति थ।