12वी क्लास में फेल होने पर युवा ट्रेन से भागा सूचना मिलने पर अलर्ट पर रेसुब रायगढ ने रायगढ में युवा को ट्रेन से उतारा परिजनों को शनिवार को सौपा

रायगढ।(अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) वायरलेस न्यूज़। बारहवीं क्लास का डीपीएस भाटापारा का एक युवा परीक्षा में अच्छे नंबर नही मिलने पर घर मे बिना बताए सुपरफास्ट ट्रेन में बैठ कर जा रहा था अपराध गुप्तचर शाखा के प्रभारी की सूचना पर रेसुब पोस्ट रायगढ की टीम ने युवा को ट्रेन से उतार कर शनिवार को उसके पिता की उपस्थिति में उसे सूपुर्द कर रेसुब ने मानवीय सेवा कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रेसुब पोस्ट रायगढ के प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि 22 जुलाई शुक्रवार को अपराध गुप्तचर शाखा बिलासपुर के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर ने पोस्ट में सूचना देकर बताया कि भाटापारा नारायणी बिहार परशुराम बार्ड जिला बलौदा बाजार निवासी दिलीप कुमार का 19 वर्षीय पुत्र ट्रेन नंबर 12905 हापा हावड़ा सुपरफ़ास्ट ट्रेन में घर मे बिना बताए निकल गया है युवा का फोटो मिलते ही पोस्ट के बल सदस्यों हेडकांस्टेबल एस आर कवाची,विजय खलखो,रणवीर जाट,संतोष शर्मा को अलर्ट कर चारो को प्लेटफार्म में ट्रेन के समय तत्काल चेक कर युवा को उतारने के आदेश देकर स्वयं प्लेटफार्म नंबर एक पर निगरानी कर रहा था ट्रेन के रायगढ में लेट पहुँचने पर टीम सक्रिय हो गई और हापा हावड़ा के रात सवा दस बजे एक नंबर प्लेटफार्म में घुसते ही टीम ने ट्रेन को खंगालना शुरू किया तो भाटापारा का यह 19 वर्षीय युवा पीयूष कुमार को इंजन के बगल जनरल बोगी में पहचान कर ट्रेन से उतारकर रेसुब पोस्ट रायगढ ले आये पूछताछ करने पर अपने पिता का पता बताने और भागने का कारण 12वी क्लास में अंतिम परिणाम सही नही मिलना बताया और ट्रेन में बैठ गया शनिवार 23 जुलाई को लड़के के पिताभाटापारा नारायणी बिहार परशुराम बार्ड जिला बलौदा बाजार निवासी दिलीप कुमार को सूचित करने पर उपस्थित हुए उन्हें उनके पुत्र पीयूष कुमार को सुपुर्द करने पर रेसुब की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया । रेसुब रायगढ की टीम ने ट्रेन से भागते युवा को समय मिलते मिली सूचना पर ट्रेन में खोजबीन कर युवा को ढूंढ कर परिजनों को सौप कर मानवीय सेवा कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief