भटगांव से भागी नाबालिक लकड़ियों को रेसुब अनूपपुर ट्रेन से बरामद परिजनो को सौपकर मानवीय सेवा की
अनूपपुर। (वायरलेस न्यूज़ ) रेसुब अनुपपुर को भटगांव थाना से सूचना मिली कि दो नाबालिक बच्ची जो घर से बिना बताये निकल गयी है। जिनकी अमरकंटक ट्रेन में यात्रा करने की सूचना मिली जिन्हें ट्रेन के आने पर चेकिंग कर ट्रेन से बरामद कर उन्हें उनके परिजनों को सौपकर रेसुब की टीम ने मानव सेवा कर देश भक्ति जनसेवा की शपथ को चिरतार्थ किया या है। रेसुब पोस्ट अनूपपुर में पदस्थ उपनिरीक्षक बिसन सिंह ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि
दिनांक 11.10.2022 को समय लगभग 08.00 बजे पुलिस थाना भटगांव के स.उ.नि.- विरेन्द्र यादव मो.नं. 9407789440 द्वारा रे.सु.ब. पोस्ट अनूपपुर के उप निरीक्षक बिषन सिंह को सूचना दी गई कि, भटगांव थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 193/2022 दिनांक 10.10.2022 के अनुसार दो नाबालिग लड़कियाॅ – अपने घर से बिना बताए कही चली गई है और जो आज दिनांक 11.10.2022 को बिरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन के आसपास अमरकंटक एक्सप्रेस में होने की सूचना उन्हे मिली है। उक्त सूचना तत्काल गाड़ी सं. 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस में कटनी साउथ रेलवे स्टेशन से अनूपपुर रेलवे स्टेशन तक तैनात रे.सु.ब. अनुरक्षण पार्टी के स.उ.नि.- आर.पी.शुक्ला, प्र.आ.- आर.के.सिंह, प्र.आ.- ए.पी.शुक्ला, आ.-बी.के.यादव (रे.सु.वि.ब.) एवं आ.-एच.एस.पंडित (रे.सु.वि.ब.) को दिया गया जिस पर उनके द्वारा उक्त दोनों लड़कियों को गाड़ी में ढुंढा गया एवं सूचना देते हुए अनूपपुर रेलवे स्टेशन लाया गया। गाड़ी सं. 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस के समय करीबन 09.20 बजे अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर पहुॅचे पर कार्यरत महिला आरक्षक अर्चना के.बैस द्वारा दोनो नाबालिग लड़कियों को अनुरक्षण दल से प्राप्त कर रे.सु.ब. पोस्ट अनूपपुर लाया गया एवं पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम- (01) आरती, उम्र- 18 वर्ष, देवांगन, पिता- अनिरूद्ध देवांगन, माता- शमिला, निवासी- पिपरपारा, सोनदरा, थाना-भटगांव जिला-सूरजपुर (छ.ग.) एवं परिजनों का मोबाईल नं. 627987765 व 6260987765 एवं परिजनों का मोबाईल नं. 7000174473 होना बताए एवं बताए कि वे दोनो अपने घरवालों को बिना बताए दिनांक 06.10.2022 से ही घुमने के इरादे से घर से निकल गए थे।
उपरोक्त दोनो नाबालिग लड़कियो के मिलने के संबन्ध में सूचना पुलिस थाना भटगांव, जिला-सूरजपुर (छ.ग.) को दिया गया जिस पर पुलिस थाना भटगांव के स.उ.नि.- विरेन्द्र यादव अपनी टीम के साथ समय लगभग 16.30 बजे रे.सु.ब. पोस्ट अनूपपुर पहुॅचे जिस पर दोनो नाबालिग लड़कियों को सही-सलामत उन्हे सपुर्द किया गया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप