शनीप रात्रे होंगे रायगढ के नए कोतवाल प्रवीण मिंज को चक्रधरनगर की कमान एसपी ने जारी किया स्थानांतरण आदेश

रायगढ़ (वायरलेस न्यूज) रायगढ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने जिले में कानून व्यवस्था में कसावट लाने आज आदेश जारी कर चक्रधरनगर थाना प्रभारी शनीप रात्रे को कोतवाली की कमान सौपी तो टीआई प्रवीण मिंज को चक्रधरनगर थाना,टीआई सुंदर लाल बांधे के कापू प्रभारी के आदेश को निरस्त कर उन्हें पुलिस लाइन भेजा वही उपनिरीक्षक बीएस पैकरा को लैलूंगा से कापू प्रभारी बनाया गया है। सहायक उपनिरीक्षक अमृत मिंज को धरमजयगढ़ से रेरुमाखुर्द चौकी का प्रभारी बनाया गया तो सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र पटेल को कार्यालय पुलिस अधीक्षक से यातायात थाना ,सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा को पुलिस लाइन से कोतवाली, देवदास मंहत को लाइन से भूपदेवपुर,आरक्षक अभिषेक द्विवेदी को थाना कोतरा रोड़ से पूंजीपथरा ,आरक्षक अभयनारायन यादव को कोतवाली से थाना चक्रधरनगर भेजा गया है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief