अटल जी देश के सर्वमान्य नेता थे उनके जैसा ना दूजा कोई हुआ ना होगा- रौशन सिंह.

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती “सुशासन दिवस” के अवसर पर बिलासपुर विधानसभा अंतर्गत दक्षिण मंडल के बूथ क्र.167 डिपुपारा में बूथ कार्यकर्ताओं एवं जनताओं के साथ श्रद्धेय अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।

कार्यक्रम में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रौशन सिंह ने कहा कि अटल जी जैसा विरले नेता इस धरती पर कोई आयेगा जो हर किसी के मन में सम्मान से याद किये जाये,चाहे पक्ष ,विपक्ष हो सभी दलों के नेता बहुत ही आदर सम्मान करते थे. देश को हमेशा आगे प्रगति की ओर ले जाने का सोच उन्हें औरो से अलग बनाता था ,पार्टी में कार्यकर्ताओं से विशेष लगाव रखते थे देश के सर्वमान्य नेता थे. ।आज कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने अटल जी के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हुए देश एवं पार्टी के प्रति हमेशा खड़े रहने का संकल्प लिया..
तदोपरांत यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुनकर माननीय प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन प्राप्त किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रौशन सिंह , वार्ड प्रभारी मधु सुदन राव , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा राजेश रजक ,भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अभिषेक राज ,सुरेश ध्रुव ,वी श्रीनिवास राव, वी राघवेंद्र राव ,विशाल श्रीवास ,अनुराधा रामटेके, रीनाकोरी ,आशा निमल्कर ,मनाता मिश्रा ,अकिन्देर कौर ,सुनीता राज

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief